रायपुर: सिविल लाइन थाना अंतर्गत शांति नगर निवासी 12वीं की छात्रा ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. छात्रा ने घर के म्यार में पंखे से लटककर फांसी लगाई है. छात्रा शंकर नगर स्थित विद्या मंदिर में 12वीं क्लास में पढ़ती थी.
बताया जा रहा है कि जब परिजन छात्रा को उसके कमरे में जगाने गए तब उन्होंने छात्रा को फांसी पर लटकता पाया.
![Class 12th student comitted sucide in Raipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6264446_img.jpg)