रायपुर: छत्तीसगढ़ में 15 साल तक सत्ता में रही भारतीय जनता पार्टी में अब आपसी मतभेद खुलकर सामने आने लगे हैं. रविवार की सुबह केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी छत्तीसगढ़ पहुंचे. उन्होंने रायपुर में 11 बजे कार्यालय पहुंचकर नेताओं की बैठक ली. बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री ने पत्रकारों से चर्चा की. इस दौरान पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर और बीजेपी नेता भूपेंद्र सवन्नी आपस में भिड़ गए. पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने भूपेंद्र सवन्नी को खरी-खोटी सुना दी. जिसका एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में अजय चंद्राकर, भूपेंद्र सवन्नी से कहते हुए दिख रहे है कि 'जाओ जाकर चमचागिरी करो, मुझसे ठीक से बिहेव किया करो वरना मैं तुम्हें ठीक कर दूंगा'
बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी की बैठक में शामिल होने के लिए सभी नेताओं को सूचना दी गई थी, लेकिन पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी. इसी वजह से नाराज अजय चंद्राकर प्रेस वार्ता के दौरान हॉल में पहुंच गए और भूपेंद्र सवन्नी को खरी-खोटी सुना दी. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि चंद्राकर की बात सुनकर सवन्नी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, वे चुपचाप अजय चंद्राकर की बात सुनते रहे.
पढ़ें- प्रदर्शन स्थल पर कील ठोकना 'डाकुओं' की तरकीब जैसी: सीएम भूपेश बघेल
केंद्रीय मंत्री ने की प्रेसवार्ता
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी रविवार की सुबह रायपुर पहुंचे थे. एयरपोर्ट से सीधे वे भाजपा के प्रदेश कार्यालय पहुंचे. जहां तमाम बड़े नेताओं के साथ बैठक ली. जिसके बाद हॉल में ही केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को लेकर पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया.