ETV Bharat / state

न बच्चे आ सकेंगे न बुजुर्ग, कोरोना के कारण क्रिसमस फीका, नहीं होगा बड़ा सेलिब्रेशन - क्रिसमस गाइडलाइन

कोरोना के कारण इस साल क्रिसमस का त्योहार फीका रहेगा. गिरजाघर और चर्च में सादगीपूर्ण तरीके से क्रिसमस मनाया जाएगा. क्रिसमस में कोरोना की सभी गाइडलाइन का पालन किया जाएगा.

Christmas faded due to Corona
क्रिसमस
author img

By

Published : Dec 23, 2020, 12:19 PM IST

Updated : Dec 23, 2020, 1:52 PM IST

रायपुर : कोरोना संक्रमण के कारण हरेक क्षेत्र प्रभावित हो रहा है. वहीं इसका असर त्योहारों पर भी देखने को मिल रहा है. कोविड-19 के कारण लोगों की जीवनशैली में काफी परिवर्तन आया है. 25 दिसंबर को क्रिसमस मनाया जाता है. इस साल गिरजाघर और चर्च में सादगी पूर्ण तरीके से क्रिसमस मनाया जाएगा. हर साल होने वाले भव्य आयोजन इस साल नहीं किए जाएंगे. प्रार्थना के लिए भी बारी-बारी से लोगों के समूह को बुलाया जाएगा.

कोरोना के कारण क्रिसमस भी पड़ा फीका

बैरन बाजार स्थित संत जोसेफ महागिरजाघर के फादर ने बताया कि इस बार ईसा मसीह का जन्म आध्यात्मिक तरीके से मनाया जाएगा. अन्य आयोजन नहीं किए जाएंगे. सामूहिक रूप से खानपान या सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं किए जाएंगे.

Christmas celebration faded due to Corona in raipur
क्रिसमस पर गाइडलाइन
कोरोना गाइडलाइन का किया जाएगा पालनसरकार की गाइडलाइन के अनुसार चर्च में आने वाले सभी लोगों की जानकारी ली जाएगी. मास्क लगाना अनिवार्य होगा. एक समय में 200 से ज्यादा लोग प्रार्थना नहीं कर पाएंगे. 10 साल से कम उम्र के बच्चे और 65 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को चर्च आने की मनाही होगी.
Christmas celebration faded due to Corona in raipur
गिरजाघर



पढ़ें : Christmas Day Special : जिंगल बेल के गाने के साथ आप भी कहें MERRY CHRISTMAS

रैली निकालने की परम्परा टूटेगी
रायपुर के सभी चर्च मिलकर हर साल क्रिसमस के मौके पर भव्य जुलूस निकाला करते थे, लेकिन कोरोना वायरस के चलते इस बार किसी तरह की रैली या जुलूस का आयोजन नहीं किया गया है. हर साल बड़ी-बड़ी झांकियों के साथ बड़ी संख्या में लोग इस रैली में भाग लिया करते थे, लेकिन कोरोना के कारण सबकुछ की मनाही है.

Christmas celebration faded due to Corona in raipur
क्रिसमस पर गाइडलाइन


कैरोल गीत का भी आयोजन नहीं
चर्च के फादर ने बताया कि ईसा मसीह के जन्म को लेकर घर-घर जाकर कैरोल गीत और प्रार्थना गाया जाता था. लोगों को शुभ संदेश दिए जाते थे, लेकिन इस साल यह कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया गया है. साथ ही चर्च में आने वाले लोगों को केक बांटने पर भी रोक है.

Christmas celebration faded due to Corona in raipur
क्रिसमस पर गाइडलाइन



सादगी से मनाया जाएगा क्रिसमस
हर साल की तरह इस साल भी गिरिजाघरों में सजावट की जाएगी, लेकिन आयोजन फीका रहेगा. ईसा मसीह का जन्म 2000 साल पहले हुआ है और उनका जन्म गौशाला में हुआ था. इसे याद करते हुए झांकी स्वरूप गौशाला तैयार की जाएगी.

रायपुर : कोरोना संक्रमण के कारण हरेक क्षेत्र प्रभावित हो रहा है. वहीं इसका असर त्योहारों पर भी देखने को मिल रहा है. कोविड-19 के कारण लोगों की जीवनशैली में काफी परिवर्तन आया है. 25 दिसंबर को क्रिसमस मनाया जाता है. इस साल गिरजाघर और चर्च में सादगी पूर्ण तरीके से क्रिसमस मनाया जाएगा. हर साल होने वाले भव्य आयोजन इस साल नहीं किए जाएंगे. प्रार्थना के लिए भी बारी-बारी से लोगों के समूह को बुलाया जाएगा.

कोरोना के कारण क्रिसमस भी पड़ा फीका

बैरन बाजार स्थित संत जोसेफ महागिरजाघर के फादर ने बताया कि इस बार ईसा मसीह का जन्म आध्यात्मिक तरीके से मनाया जाएगा. अन्य आयोजन नहीं किए जाएंगे. सामूहिक रूप से खानपान या सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं किए जाएंगे.

Christmas celebration faded due to Corona in raipur
क्रिसमस पर गाइडलाइन
कोरोना गाइडलाइन का किया जाएगा पालनसरकार की गाइडलाइन के अनुसार चर्च में आने वाले सभी लोगों की जानकारी ली जाएगी. मास्क लगाना अनिवार्य होगा. एक समय में 200 से ज्यादा लोग प्रार्थना नहीं कर पाएंगे. 10 साल से कम उम्र के बच्चे और 65 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को चर्च आने की मनाही होगी.
Christmas celebration faded due to Corona in raipur
गिरजाघर



पढ़ें : Christmas Day Special : जिंगल बेल के गाने के साथ आप भी कहें MERRY CHRISTMAS

रैली निकालने की परम्परा टूटेगी
रायपुर के सभी चर्च मिलकर हर साल क्रिसमस के मौके पर भव्य जुलूस निकाला करते थे, लेकिन कोरोना वायरस के चलते इस बार किसी तरह की रैली या जुलूस का आयोजन नहीं किया गया है. हर साल बड़ी-बड़ी झांकियों के साथ बड़ी संख्या में लोग इस रैली में भाग लिया करते थे, लेकिन कोरोना के कारण सबकुछ की मनाही है.

Christmas celebration faded due to Corona in raipur
क्रिसमस पर गाइडलाइन


कैरोल गीत का भी आयोजन नहीं
चर्च के फादर ने बताया कि ईसा मसीह के जन्म को लेकर घर-घर जाकर कैरोल गीत और प्रार्थना गाया जाता था. लोगों को शुभ संदेश दिए जाते थे, लेकिन इस साल यह कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया गया है. साथ ही चर्च में आने वाले लोगों को केक बांटने पर भी रोक है.

Christmas celebration faded due to Corona in raipur
क्रिसमस पर गाइडलाइन



सादगी से मनाया जाएगा क्रिसमस
हर साल की तरह इस साल भी गिरिजाघरों में सजावट की जाएगी, लेकिन आयोजन फीका रहेगा. ईसा मसीह का जन्म 2000 साल पहले हुआ है और उनका जन्म गौशाला में हुआ था. इसे याद करते हुए झांकी स्वरूप गौशाला तैयार की जाएगी.

Last Updated : Dec 23, 2020, 1:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.