रायपुर: स्वयं सिद्धि फाउंडेशन की ओर से राजधानी रायपुर के कलेक्ट्रेट टाउन हॉल में छत्तीसगढ़ रत्न अवार्ड 2019 का आयोजन किया गया. आयोजन में खेल, विज्ञान, समाज, शिक्षा, उद्योग, पत्रकारिता के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ के विभिन्न लोगों को छत्तीसगढ़ रत्न अवार्ड से नवाजा गया. इस दौरान ETV भारत ने अफ्रीका के हाईएस्ट पीक पर चढ़ाई करने वाले चित्रसेन साहू से खास बातचीत की है.
बातचीत में साहू ने बताया कि दोनों पैर ना होने के बावजूद प्रोस्थेटिक पैर लगाकर उन्होंने अफ्रीका की ऊंची चोटी पर चढ़ाई की है. उन्होंने कहा कि इस आयोजन में मुझे छत्तीसगढ़ रत्न अवार्ड से नवाजा गया है जो मेरे लिए गौरव की बात है.
सात माउंटेन चढ़ने का लक्ष्य
चित्रसेन साहू ने बताया कि इस साल उन्होंने दो माउंटेन पर चढ़ने का लक्ष्य बनाया है और इसी तरह उनका कुल सात माउंटेन चढ़ने का लक्ष्य है.