ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में 12 से 14 वर्ष के बच्चों को भी लगाए जाएंगे टीके, 16 मार्च से होगी शुरुआत

छत्तीसगढ़ में 12 से 14 वर्ष के बच्चों को भी टीके लगाए जाएंगे. 16 मार्च से शुरुआत होगी. कोरोना टीकाकरण की राज्य नोडल अधिकारी एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला ने जानकारी दी है.

vaccination
वैक्सीनेशन
author img

By

Published : Mar 14, 2022, 10:53 PM IST

रायपुर: कोरोना से बचाव के लिए 12 से 14 वर्ष के बच्चों को भी टीके लगाए जाएंगे. प्रदेश में 16 मार्च से इसकी शुरूआत की जाएगी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश भर में इस आयु वर्ग के 13 लाख 21 हजार 286 बच्चों के टीकाकरण की तैयारी पूरा कर ली गई है. इसके लिए बच्चे कोविन एप पर अपना पंजीयन करा सकते हैं. कोरोना टीकाकरण की राज्य नोडल अधिकारी एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को कॉर्बेवैक्स टीके लगाए जाएंगे. पहली डोज के चार सप्ताह के बाद इसका सेकंड डोज लगाया जाएगा. इसके लिए सभी जिलों के टीकाकरण अधिकारियों का उन्मुखीकरण किया गया है.

यह भी पढ़ें: एडसमेटा न्यायिक जांच रिपोर्ट सदन में पेश, सीआरपीएफ जवानों की घबराहट में गोली चलाने से गई 8 आदिवासियों की जान...

राज्य में 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के प्रिकॉशन डोज के लिए को-मोरबिडिटी की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है. इस आयु वर्ग के ऐसे लोग जिन्हें दूसरी खुराक लिए 9 महीने या 39 सप्ताह पूरे हो चुके हैं, वे अपनी तीसरी खुराक नजदीक कोविड टीकाकरण केंद्र में जाकर ले सकते हैं. नागरिक कोविन एप में पंजीयन कर तीसरा टीका लगवा सकते हैं. प्रदेश में कोविड टीकाकरण के लिए अभी 10 लाख 64 हजार से अधिक टीके उपलब्ध हैं.

प्रदेश की 1.73 करोड़ से अधिक आबादी को कोरोना से बचाव के दोनों टीके लगे
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश के एक करोड़ 73 लाख 26 हजार 449 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं. वहीं 18 वर्ष से अधिक के लगभग सभी लोग कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगवा चुके हैं. इस आयु वर्ग के 1 करोड़ 97 लाख 95 हजार 312 नागरिकों को वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है. वहीं 1 करोड़ 65 लाख 80 हजार 649 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं.

राज्य में 15 से 18 वर्ष के 11 लाख 16 हजार 786 बच्चो को भी इसका पहला टीका लगाया जा चुका है. इस आयु वर्ग के 68 फीसद बच्चों को पहली डोज लग चुका है, जबकि 45 फीसदी बच्चों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं. यहां 7 लाख 45 हजार 800 बच्चों ने दोनों टीके लगवा लिए हैं. प्रदेश के 4 लाख 5 हजार 018 स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 वर्ष से अधिक के नागरिकों को प्रिकॉशन डोज भी लगाया जा चुका है. कोरोना से बचाव के लिए राज्य में अब तक (13 मार्च 2022 तक) कुल 3 करोड़ 86 लाख 43 हजार 565 टीके लगाए गए हैं.

रायपुर: कोरोना से बचाव के लिए 12 से 14 वर्ष के बच्चों को भी टीके लगाए जाएंगे. प्रदेश में 16 मार्च से इसकी शुरूआत की जाएगी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश भर में इस आयु वर्ग के 13 लाख 21 हजार 286 बच्चों के टीकाकरण की तैयारी पूरा कर ली गई है. इसके लिए बच्चे कोविन एप पर अपना पंजीयन करा सकते हैं. कोरोना टीकाकरण की राज्य नोडल अधिकारी एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को कॉर्बेवैक्स टीके लगाए जाएंगे. पहली डोज के चार सप्ताह के बाद इसका सेकंड डोज लगाया जाएगा. इसके लिए सभी जिलों के टीकाकरण अधिकारियों का उन्मुखीकरण किया गया है.

यह भी पढ़ें: एडसमेटा न्यायिक जांच रिपोर्ट सदन में पेश, सीआरपीएफ जवानों की घबराहट में गोली चलाने से गई 8 आदिवासियों की जान...

राज्य में 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के प्रिकॉशन डोज के लिए को-मोरबिडिटी की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है. इस आयु वर्ग के ऐसे लोग जिन्हें दूसरी खुराक लिए 9 महीने या 39 सप्ताह पूरे हो चुके हैं, वे अपनी तीसरी खुराक नजदीक कोविड टीकाकरण केंद्र में जाकर ले सकते हैं. नागरिक कोविन एप में पंजीयन कर तीसरा टीका लगवा सकते हैं. प्रदेश में कोविड टीकाकरण के लिए अभी 10 लाख 64 हजार से अधिक टीके उपलब्ध हैं.

प्रदेश की 1.73 करोड़ से अधिक आबादी को कोरोना से बचाव के दोनों टीके लगे
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश के एक करोड़ 73 लाख 26 हजार 449 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं. वहीं 18 वर्ष से अधिक के लगभग सभी लोग कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगवा चुके हैं. इस आयु वर्ग के 1 करोड़ 97 लाख 95 हजार 312 नागरिकों को वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है. वहीं 1 करोड़ 65 लाख 80 हजार 649 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं.

राज्य में 15 से 18 वर्ष के 11 लाख 16 हजार 786 बच्चो को भी इसका पहला टीका लगाया जा चुका है. इस आयु वर्ग के 68 फीसद बच्चों को पहली डोज लग चुका है, जबकि 45 फीसदी बच्चों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं. यहां 7 लाख 45 हजार 800 बच्चों ने दोनों टीके लगवा लिए हैं. प्रदेश के 4 लाख 5 हजार 018 स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 वर्ष से अधिक के नागरिकों को प्रिकॉशन डोज भी लगाया जा चुका है. कोरोना से बचाव के लिए राज्य में अब तक (13 मार्च 2022 तक) कुल 3 करोड़ 86 लाख 43 हजार 565 टीके लगाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.