रायपुर: राजधानी के सप्रे शाला ग्राउंड में अन्तर शालेय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से लगभग 35 टीमों ने हिस्सा लिया. यह प्रतियोगिता 3 दिन चलेगी, इसका फाइनल दो दिन बाद खेला जाएगा. इस आयोजन लड़कों के साथ-साथ लड़कियों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
बता दें कि महापौर प्रमोद दुबे के दिवंगत पिता गजानंद दुबे के नाम से पिछले 5 साल से वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन सप्रे शाला में किया जा रहा है, जिसमें सभी जिलों की टीमें बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. वहीं इस प्रतियोगिता का फाइनल दो दिन बाद खेला जाएगा. इस प्रतियोगिता में चुने हुए बच्चों को स्टेट लेवल टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिलेगा.
वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करने वाले जनक राम यादव का कहना है कि यह टूर्नामेंट बाल प्रतिभाओं को निखारने के लिए खेला जा रहा है. हमेशा प्रतिभा होने के बावजूद भी बच्चे खेल मैदान तक नहीं पहुंच पाते हैं. इसलिए यह प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. ताकि बच्चे इस प्रतियोगिता में शामिल होकर अपनी प्रतिभा निखार सकें.