रायपुर: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस जिस तरह पूरी दुनिया में फैल रही है उससे चिंतित होकर कुछ बच्चों ने कोरोना वायरस से बचाव का एक संदेश दिया है, जो एक अनुकरणीय पहल कही जा सकती है. बच्चों ने नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की पहल की है. नाटक में राजधानी के टिकरापारा के रहने वाले कक्षा चौथी के छात्र यथार्थ देव साहू ने यमराज की भूमिका निभाई है. जिसमें यमराज बता रहे है कि कोरोना वायरस उनका भेजा गया एक दूत है, जिसे प्राण लेने की पूरी छूट है.
वहीं कक्षा चौथी में पढ़ने वाले यशराज साहू ने चित्रगुप्त की भूमिका निभाई है. जो अपने महाराज यमराज को बता रहे है कि धरतीवासियों ने कोरोना से बचने के उपाय ढूंढ लिए है. इसी कड़ी में PP1 की छात्रा अवनी साहू , कक्षा दूसरी की छात्रा उन्नति साहू, कक्षा तीसरी की छात्रा माही साहू, प्रकृति साहू और कन्याना साहू कोरोना से बचने के उपायों का संदेश देते नजर आ रहे है.
नाटक के माध्यम से लोगों को किया जागरूक
बच्चों ने नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया है. ताकि लोग कोरोना वायरस के खतरे के प्रति जागरूक हो सके.