रायपुर/अभनपुर: कोरोना वायरस के चलते भारत सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार ने सभी स्कूल कॉलेज बंद कर दिए हैं. ऐसे में बच्चों की पढ़ाई को ध्यान में रखकर छत्तीसगढ़ सरकार का स्कूल शिक्षा विभाग c.g.school.in पोर्टल के रूप में महत्वकांक्षी योजना 'पढ़ई तुंहर दुआर' के जरिए बच्चों को घर तक शिक्षा उपलब्ध करा रहा है. जिससे प्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों के विद्यार्थियों को भी इस योजना का मिल रहा है.
विद्यार्थियों को मिल रहा योजना का फायदा
छत्तीसगढ़ शासन ने विद्यार्थियों को शिक्षित करने का बीड़ा शिक्षकों को सौंपा है. ऑनलाइन पोर्टल के जरिए शिक्षक और शिक्षिकाएं विद्यार्थियों को कोर्स मैटेरियल उपलब्ध करा रहे हैं. इसी दिशा में अभनपुर विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में पदस्थ शिक्षिका कंचन लता यादव विज्ञान विषय में शानदार पहल करते हुए विद्यार्थियों को लगातार शिक्षित कर रही हैं. उनके लगन और पहल के कारण काफी विद्यार्थी शिक्षित हो रहे हैं.
पेंड्रा: ऑनलाइन क्लास के साथ नेटवर्क भी हुआ फेल, अब बिन पढ़ाई छात्र कैसे होंगे पास ?
घर बैठे पढ़ रहे विद्यार्थी
'पढ़ई तुंहर दुआर' एक ऐसा ऐप है जिसमें घर बैठे विद्यार्थी पाठ्यक्रम की जानकारी ले सकते हैं. इस एप के जरिए कंचन विज्ञान विषय के सरलतम सूत्रों को आसान ढंग से समझा रही हैं. इस नए तरीके से विद्यार्थियों को फायदा हो रहा है.
जिला स्तर पर किया जा रहा काम
छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग के महत्वकांक्षी कार्यक्रम 'पढ़ई तुंहर दुआर' के तहत ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन के मार्गदर्शन और सुव्यवस्थित संचालन का कार्य जिला स्तर पर किया जा रहा है. साथ ही विकासखंड प्रभारियोंं से संपर्क कर डेटा संकलन और मार्गदर्शन का कार्यक्रम भी किया जा रहा है. बहरहाल इस कोरोना काल में बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो इसके लिए शिक्षक भी अपनी ओर से भरपूर मेहनत कर रहे हैं. शिक्षक पूरी जिम्मेदारी और तन्मयता के साथ विद्यार्थियों को शिक्षित करने में लगे हुए हैं.