रायपुर: राजधानी के आरंग नगर के शासकीय प्राथमिक बुनियादी शाला के बच्चे वहां की प्रधानाध्यापिका की हरकत से काफी परेशान हैं. बच्चों ने प्रधानाध्यापिका पर आरोप लगाया है कि वह उन्हें बहुत मारती है और पुलिस थाने के अंदर बंद करने की धमकी देती है.
आरोप है कि डरे सहमें स्कूली बच्चे उस स्कूल में आगे की पढ़ाई करना नहीं चाहते हैं, लेकिन प्रधानाध्यापिका उन्हें टीसी देने से मना कर रही है. छात्रों का आरोप है कि स्कूल में शिक्षकों की कमी है और प्रिंसिपल स्कूल में पढ़ाने के बजाय बेवजह उनको गालियां देती है और उनके साथ मारपीट करती है.
इस संबंध में सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी आलोक चांडक से बात की गई तो उन्होंने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है. वहीं स्कूल की प्रधानाध्यापिका ने आरोपों को गलत बताया है.