ETV Bharat / state

मुख्य सचिव ने कोविड कॉल सेंटर से मरीजों का जाना हाल, बेहतर सुविधा देने के दिए निर्देश - कोविड-19 कॉल सेंटर पहुंचे मुख्य सचिव आरपी मंडल

राजधानी रायपुर स्थित कोविड-19 कॉल सेंटर का निरीक्षण करने मुख्य सचिव आरपी मंडल पहुंचे. जहां उन्होंने फोन के माध्यम से कोविड मरीजों का हाल जाना. इसके साथ ही मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए निर्देशित किया.

covid 19 call center raipur
कोविड-19 कॉल सेंटर पहुंचे मुख्य सचिव आरपी मंडल
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 1:15 PM IST

रायपुर: मुख्य सचिव आरपी मंडल ने राजधानी स्थित कोविड-19 कॉल सेंटर का निरीक्षण किया. इस कोविड-19 कॉल सेंटर को जिला प्रशासन संचालित करता है. निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव ने मरीजों से सीधे बातचीत की और कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों से सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली.

मुख्य सचिव ने कॉल सेंटर के जरिए रायगढ़ जिले के सरपंच को भी फोन कर उनके गांव में कोरोना मरीजों की संख्या और उनके उपचार के लिए किए गए प्रबंधों की जानकारी ली. कोविड कॉल सेंटर के कोरोना मरीजों को सुविधा देने के लिए किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने पूरी टीम को शाबाशी दी.

covid 19 call center raipur
बेहतर सुविधा देने के दिए निर्देश

कॉल पर कनेक्ट कर रखा जाता है मरीजों का ख्याल

कोविड कॉल सेंटर पहुंचे मुख्य सचिव आरपी मंडल को नोडल अधिकारी गौरव कुमार सिंह ने इस सेंटर के जरिए मरीजों की देखभाल और उनकी सहायता के लिए उपलब्ध सभी सुविधाओं और कार्यप्रणाली के संबंध में विस्तार से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि कॉल सेंटर से कोविड अस्पताल, कोविड केयर सेंटर और होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों से टेलीफोन के जरिए नियमित संपर्क स्थापित कर उनकी हर जरूरतों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.

covid 19 call center raipur
मुख्य सचिव आरपी मंडल ने की फोन पर मरीजों से बात

आपातकालीन सहायता और नियंत्रण कक्ष से जुड़ा है कॉल सेंटर

रायपुर जिले के आपातकालीन सहायता और नियंत्रण कक्ष से जुड़ा यह कॉल सेंटर मरीजों को दवा, चिकित्सा, एंबुलेंस जैसी सुविधाओं के साथ मनोवैज्ञानिक रूप से मजबूती दे रहा है. साथ ही जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में रायपुर नगर निगम, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने हर जरूरी सुविधाओं से लैस यह कॉल सेंटर तैयार किया. जिसका संचालन स्वयंसेवी संस्था समर्थ चैरिटेबल ट्रस्ट और वी द पीपल के वालंटियर कर रहे हैं. यह टीम सोशल मीडिया के जरिए भी आम लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करने अभियान चला रहे हैं.

पढ़ें- जशपुर: लापरवाही पर कलेक्टर सख्त, काम में लापरवाही बरतने वाले दो कर्मचारियों पर कार्रवाई के निर्देश

सचिव ने कोरोना मरीजों को दी जा रही सुविधाओं और मनोवैज्ञानिक तौर पर उन्हें इस बीमारी से निपटने के लिए किए गए प्रबंधों के लिए रायपुर जिला प्रशासन की सराहना की, साथ ही और बेहतर सुविधाएं देने का निर्देश दिया.

रायपुर: मुख्य सचिव आरपी मंडल ने राजधानी स्थित कोविड-19 कॉल सेंटर का निरीक्षण किया. इस कोविड-19 कॉल सेंटर को जिला प्रशासन संचालित करता है. निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव ने मरीजों से सीधे बातचीत की और कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों से सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली.

मुख्य सचिव ने कॉल सेंटर के जरिए रायगढ़ जिले के सरपंच को भी फोन कर उनके गांव में कोरोना मरीजों की संख्या और उनके उपचार के लिए किए गए प्रबंधों की जानकारी ली. कोविड कॉल सेंटर के कोरोना मरीजों को सुविधा देने के लिए किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने पूरी टीम को शाबाशी दी.

covid 19 call center raipur
बेहतर सुविधा देने के दिए निर्देश

कॉल पर कनेक्ट कर रखा जाता है मरीजों का ख्याल

कोविड कॉल सेंटर पहुंचे मुख्य सचिव आरपी मंडल को नोडल अधिकारी गौरव कुमार सिंह ने इस सेंटर के जरिए मरीजों की देखभाल और उनकी सहायता के लिए उपलब्ध सभी सुविधाओं और कार्यप्रणाली के संबंध में विस्तार से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि कॉल सेंटर से कोविड अस्पताल, कोविड केयर सेंटर और होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों से टेलीफोन के जरिए नियमित संपर्क स्थापित कर उनकी हर जरूरतों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.

covid 19 call center raipur
मुख्य सचिव आरपी मंडल ने की फोन पर मरीजों से बात

आपातकालीन सहायता और नियंत्रण कक्ष से जुड़ा है कॉल सेंटर

रायपुर जिले के आपातकालीन सहायता और नियंत्रण कक्ष से जुड़ा यह कॉल सेंटर मरीजों को दवा, चिकित्सा, एंबुलेंस जैसी सुविधाओं के साथ मनोवैज्ञानिक रूप से मजबूती दे रहा है. साथ ही जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में रायपुर नगर निगम, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने हर जरूरी सुविधाओं से लैस यह कॉल सेंटर तैयार किया. जिसका संचालन स्वयंसेवी संस्था समर्थ चैरिटेबल ट्रस्ट और वी द पीपल के वालंटियर कर रहे हैं. यह टीम सोशल मीडिया के जरिए भी आम लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करने अभियान चला रहे हैं.

पढ़ें- जशपुर: लापरवाही पर कलेक्टर सख्त, काम में लापरवाही बरतने वाले दो कर्मचारियों पर कार्रवाई के निर्देश

सचिव ने कोरोना मरीजों को दी जा रही सुविधाओं और मनोवैज्ञानिक तौर पर उन्हें इस बीमारी से निपटने के लिए किए गए प्रबंधों के लिए रायपुर जिला प्रशासन की सराहना की, साथ ही और बेहतर सुविधाएं देने का निर्देश दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.