रायपु्र: मुख्य सचिव आरपी मंडल ने शुक्रवार की सुबह कलेक्टोरेट परिसर का दौरा किया. उन्होंने वहां होने वाले अनावश्यक निर्माणों को हटाकर रोड़ चौड़ीकरण करने के साथ ही कलेक्ट्रेट को सुविधाजनक बनाने के निर्देश दिए हैं.
मंडल ने कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर की सड़कें सकरी हैं. उन्होंने सड़कों को चौड़ा करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही कलेक्ट्रेट भवन को भी सर्वसुविधायुक्त बनाने के निर्देश दिए. इसके बाद मंडल ने आक्सीजोन के पास बन रहे मल्टीलेवल पार्किंग का भी जायजा लिया.
स्कूटी से लिया शहर का जायजा
इसके बाद मंडल ने निगमायुक्त शिव अनंत तायल को अपनी स्कूटी पर बैठाकर शहर का जायजा लिया. उन्होंने कोतवाली थाने को देखा. उन्होंने थाना भवन को आधुनिक बनाने और पार्किंग की जगह का अधिक से अधिक उपयोग करने के निर्देश दिए.
कलेक्टर और SSP रहे मौजूद
नगर निगम जोन 4 के कमिश्नर चंदन शर्मा ने बताया कि मुख्य सचिव मंडल कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण करने पहुंचे थे. उनके साथ नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की सचिव अलरमेल मंगई डी, रायपुर कलेक्टर एस. भारती दासन, निगम आयुक्त शिवअनंत तायल, एसएसपी आरिफ शेख भी मौजूद रहे.