रायपुर: मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने मंगलवार को मंत्रालय महानदी भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री की समय-समय पर की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन एवं प्रगति की विभागवार विस्तार से समीक्षा की. मुख्य सचिव ने राज्य शासन के सभी विभागों के अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों, सचिवों और विशेष सचिवों को निर्देश दिए हैं कि वे मुख्यमंत्री की घोषणाओं का तेजी से क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएं और वरिष्ठ अधिकारी इसकी नियमित रूप से मानिटरिंग और समीक्षा करें.
कोरोना में माता पिता को खो चुके बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा उठाएगी छत्तीसगढ़ सरकार
बैठक में सीपीजीआरएमएस के लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा की गई. मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी दिनों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा विभिन्न विभागों के कामों की समीक्षा की जाएगी. इसके लिए वे जल्द ही अपने-अपने विभागों की जानकारी मुख्य सचिव कार्यालय में प्रेषित करें. इस मौके पर मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी भी मौजूद रहे.
सीएम बलौदाबाजार और महासमुंद को देंगे करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात
बाकी बचे कामों को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश
मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर जल्द से जल्द कार्रवाई के लिए जिला स्तर पर कलेक्टरों से समन्वय कर इसमें तेजी लाई जाए. बैठक में ग्रामीण विकास, गृह, कृषि, उद्योग, वन, जल संसाधन, आवास, पर्यावरण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, ग्रामोद्योग वाणिज्य एवं उद्योग, राजस्व, सामान्य प्रशासन, खाद्य, महिला एवं बाल विकास, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, खनिज संसाधन, पर्यटन, संस्कृति, नगरीय प्रशासन, ऊर्जा, लोक निर्माण सहित अन्य विभागों के अंतर्गत विभिन्न घोषित कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई. मुख्य सचिव ने विभागों द्वारा मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर शीघ्रता से काम करने पर संतोष जताया और बाकी रह गए कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं.