रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना काल के बिगड़ते हालात के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों से मदद की गुहार लगाई है. मुख्यमंत्री ने लोगों से वेतनभोगियों और जरूरतमंदों की मदद के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान करने की अपील की है. सीएम ने संकट की इस घड़ी में ज्यादा से ज्यादा लोगों को मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान देकर जरूरतमंदों की सहायता में सहभागी बनने कहा है.
-
मुश्किल घड़ी है, मिलकर लड़ेंगे
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
अपनों के सहयोग से, आगे बढ़ेंगे#आपका_दान_जीवनदान pic.twitter.com/1Lz6o2Y0iv
">मुश्किल घड़ी है, मिलकर लड़ेंगे
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 13, 2021
अपनों के सहयोग से, आगे बढ़ेंगे#आपका_दान_जीवनदान pic.twitter.com/1Lz6o2Y0ivमुश्किल घड़ी है, मिलकर लड़ेंगे
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 13, 2021
अपनों के सहयोग से, आगे बढ़ेंगे#आपका_दान_जीवनदान pic.twitter.com/1Lz6o2Y0iv
मुख्यमंत्री ने खाता नंबर ट्विटर पर किया शेयर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री सहायता कोष का खाता नंबर, आईएफएससी कोड और यूपीआई आईडी की जानकारी देते हुए कोष में राशि जमा करने का आग्रह किया. मुख्यमंत्री सहायता कोष में भारतीय स्टेट बैंक के खाता नंबर- 30198873179, आईएफएससी कोड- SBIN0004286 और यूपीआई आईडी cgcmrelieffund@sbi के माध्यम से राशि दान करने की अपील की है.
कोरोना ने बंद किए मंदिरों के कपाट, लोगों ने बाहर से लगाई मां से गुहार
कांग्रेस पदाधिकारियों की सीएम ने ली बैठक
सोमवार को काेरोना संक्रमण से निपटने के लिए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया और सीएम भूपेश बघेल ने कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक ली. सीएम भूपेश ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना को रिवाइज किया गया है. अभी तक यह 50 बेड वाले अस्पतालों में लागू होता था, लेकिन इसे 10 बेड वाले अस्पतालों के लिए भी मान्य कर दिया गया है.
कोरोना नियंत्रण के लिए राज्य सरकार ने दिए 50 करोड़
प्रदेश में कोरोना संक्रमण से रोकथाम के प्रयासों में तेजी लाने के लिए राज्य आपदा मोचन निधि से राज्य सरकार ने पचास करोड़ रुपए और दिए हैं. इससे पहले 192 करोड़ 37 लाख रुपए दिए जा चुके हैं. इस तरह अब तक 242.37 करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं. वहीं, राज्य के तमाम मंत्री, कांग्रेस के विधायक, महापौर और पार्षद मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना एक माह का वेतन देंगे.