रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 11 फरवरी से 21 फरवरी तक अमेरिका प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान वे सेनफ्रांसिस्को, बोस्टन और न्यूयार्क में आयोजित होने वाले कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. बघेल 15 और 16 फरवरी को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में आयोजित ’’इंडिया कांफ्रेंस’’ में हिस्सा लेंगे, वे 15 फरवरी को ’प्रजातांत्रिक भारत में जाति और राजनीति’ विषय पर अपने विचार रखेंगे.
- 11 फरवरी का कार्यक्रम
निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 11 फरवरी को दिल्ली से सेनफ्रांसिस्को जाएंगे. जहां वे भारतीय वाणिज्य दूतावास की ओर से आयोजित हाई टी कार्यक्रम में शामिल होंगे और ’बे एरिया’ के निवेशकों के साथ रात्रि भोज में शामिल होंगे.
- 12 फरवरी का कार्यक्रम
अगले दिन 12 फरवरी को वे सेनफ्रांसिस्को में रेड वुड सोर्स के आटोग्रिड में एक चर्चा में हिस्सा लेंगे और इसके बाद स्थल निरीक्षण और एक अन्य चर्चा के लिए सनीवेल स्थित इक्वीनॉक्स जाएंगे और टाई सिलिकॉन वैली में निवेशकों के साथ चर्चा करेंगे.
- 13 फरवरी का कार्यक्रम
मुख्यमंत्री 13 फरवरी को मीडिया के साथ चर्चा करेंगे और विमान से सेनफ्रांसिस्को से बोस्टन के लिए रात्रि 8:45 बजे रवाना होंगे.
- 14 फरवरी का कार्यक्रम
14 फरवरी को सुबह 5:18 बोस्टन पहुंचेंगे और दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक इंस्टीट्यूट फॉर कॉम्पीटिटीवनेस के साथ बैठक में शामिल होंगे
- 15 फरवरी का कार्यक्रम
अगले दिन 15 फरवरी को दोपहर 12:45 बजे कैम्ब्रिज स्थित हावर्ड यूनिवर्सिटी में पहुंचेंगे और वहां दोपहर 1:05 बजे से 1:50 तक इंडिया कांफ्रेंस में प्रजातांत्रिक भारत में जाति और राजनीति विषय पर अपने विचार रखेंगे. इसके पश्चात वे शाम 6:30 बजे हावर्ड यूनिवर्सिटी के होटल चार्ल्स में आयोजित भोज में शामिल होंगे.
- 16 फरवरी का कार्यक्रम
मुख्यमंत्री 16 फरवरी को नोबेल पुरस्कार प्राप्त अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी से सुबह 9 बजे एम.आई.टी. में मुलाकात करेंगे. इसके बाद वे दोपहर 1:40 बजे न्यूयार्क के लिए रवाना होंगे.
- 17 फरवरी का कार्यक्रम
अगले दिन 17 फरवरी को सुबह 10 बजे वे संयुक्त राष्ट्र संघ के जनरल एसेम्बली जाएंगे और दोपहर 12.15 बजे से दोहपर 2.30 बजे तक वहां राजदूत और अन्य राजनायिकों से मुलाकात कर संयुक्त राष्ट्र संघ की कार्यप्रणाली पर भारत के स्थायी मिशन में चर्चा करेंगे.बघेल शाम 5.30 बजे से रात्रि 8.30 बजे तक एन.ए.सी.एच.ए. कम्यूनिटी के साथ चर्चा में शामिल होंगे.
- 18 फरवरी का कार्यक्रम
मुख्यमंत्री 18 फरवरी को न्यूयार्क स्थित वाणिज्य दूतावास में दोपहर 12.30 बजे बिजनेस और इनवेस्टमेंट राउंड टेबल में शामिल होंगे.
- 19 , 20, 21 फरवरी का कार्यक्रम
अगले दिन 19 फरवरी को रात्रि 11 बजे वे न्यूयार्क से रवाना होकर 20 फरवरी को दुबई होते हुए 21 फरवरी को सुबह 2.40 बजे नई दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेंगे.