रायपुर: भारत में हर साल 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य समाज में लड़कियों के साथ होने वाली असमानता, शोषण के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाना है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश और देश की सभी बेटियों को राष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई दी है. साथ ही उनके अज्जवल भविष्य की कामना की है.
सीएम भूपेश बघेल ने दी बधाई
सीएम बघेल ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि यह दिन नारी शक्ति का प्रतीक है. आज ही के दिन हमें इंदिरा गांधी के रूप में देश की पहली महिला प्रधानमंत्री मिली थी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बालिकाओं को बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षित माहौल देने के लिए कृत संकल्पित है. उन्होंने सभी बालिकाओं से कहा है कि खूब पढ़ें, निडर होकर आगे बढ़ें और अपने सपने साकार करें. छत्तीसगढ़ सरकार हमेशा उनके साथ है.
पढ़ें: सरगुजा : राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर कार्यक्रम, छात्राओं ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा
मंत्री अनिला भेंड़िया ने दी बधाई
महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया ने सभी बालिकाओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस बधाई और शुभकामनाएं दी है. उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि बालिकाओं को उनका अधिकार और सम्मान देने के साथ ही उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है. अनिला भेंड़िया ने कहा कि समाज में आज भी कई कुरीतियां हैं, जिनके कारण बालिकाओं को आगे बढ़ने का समान अवसर नहीं मिल पाता. सरकार ने लैगिंक असमानता और अपराधों की रोकथाम और पीड़ितों की सहायता के लिए कई कानून बनाए हैं. जरूरत है अपने अधिकारों को जानने और मजबूती के साथ खड़े होने की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है. बेटियां निडर होकर आगे बढ़ें और अपने सपने पूरे करें.
पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवसः ओजस्वी के सुरों की तान ने बढ़ाई छत्तीसगढ़ी गीतों की शान
जागरूकता लाने के लिए मनाया जाता है बालिका दिवस
आज बेटियां हर क्षेत्र में अपने कदम बढ़ा रही है. बेटियों के सशक्तिकरण के साथ हमें उन्हें सुरक्षित और सहज माहौल देने की भी जरूरत है. इसके लिए समाज को अधिक जागरूक होने की आवश्यकता है. राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने के लिए 24 जनवरी का दिन चुना गया, क्योंकि इसी दिन 1966 में इंदिरा गांधी ने भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी. इस अवसर पर सरकार की और से कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. जिसमें सेव द गर्ल चाइल्ड, चाइल्ड सेक्स रेशियो और बालिकाओ के लिए स्वास्थ्य और सुरक्षित वातावरण बनाने सहित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करना शामिल है.