रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली और पटना के दौरे के लिए रवाना हो गए हैं. दिल्ली में मुख्यमंत्री एक स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसके अलावा चित्रकोट उपचुनाव के लिए प्रत्याशी के नाम पर मंथन करने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं.
दिल्ली में कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद भूपेश बघेल गुरुवार को दिल्ली से पटना के लिए रवाना होंगे. पटना में 26 सितंबर को आयोजित सामाजिक न्याय सम्मेलन में वे शिरकत करेंगे.
पढ़ेः-सरकार ने किया तीन अफसरों IPS का डिमोशन
इसके साथ ही वे पटेल सेवा सदन के सम्मान समारोह में भी शामिल होंगे और इसके बाद 26 सितंबर की शाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पटना से वापस रायपुर के लिए लौटे जाएंगे.