ETV Bharat / state

'पीएम में हिम्मत है तो एक राष्ट्र-एक बाजार के साथ एक दर लागू करें, कांग्रेस आंदोलन नहीं करेगी' - सीएम भूपेश बघेल वर्चुअल किसान सम्मेलन

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने शनिवार को केंद्र के कृषि कानूनों के विरोध में प्रदेश स्तरीय वर्चुअल किसान सम्मेलन का आयोजन किया. सीएम ने नोटबंदी का जिक्र करते हुए कहा कि जैसे व्यापारियों को नुकसान हुआ, वैसे ही इस कानून से किसानों नुकसान होगा, जमाखोरी और मुनाफाखोरी को बढ़ावा मिलेगा.

chief-minister-bhupesh-baghel
सीएम भूपेश बघेल
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 4:49 PM IST

Updated : Oct 10, 2020, 4:57 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुली चुनौती दी है. उन्होंने कहा है कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में हिम्मत है, तो वह एक राष्ट्र-एक बाजार के साथ एक दर भी लागू करें. अगर प्रधानमंत्री ऐसा करते हैं तो कांग्रेस कोई आंदोलन नहीं करेगी. छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने शनिवार को केंद्र के कृषि कानूनों के विरोध में प्रदेश स्तरीय वर्चुअल किसान सम्मेलन का आयोजन किया. इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम शामिल हुए. इस दौरान सीएम इसे काला कानून बताते हुए ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.

सीएम भूपेश बघेल

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कहते हैं, उसका ठीक उल्टा होता है. सीएम ने नोटबंदी का जिक्र करते हुए कहा कि जैसे व्यापारियों को नुकसान हुआ, वैसे ही इस कानून से किसानों नुकसान होगा, जमाखोरी और मुनाफाखोरी को बढ़ावा मिलेगा. सीएम ने कहा कि एक अप्रैल से एक सितंबर तक केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को फूटी कौड़ी भी नहीं दी. बघेल ने कहा कि, 'मैं नागपुर गया था. वहां अदानी ग्रुप का गोदाम बनकर तैयार है. जहां किसानों से अनाज लेकर इसका रेट तय किया जाएगा'.

सीएम की बड़ी बातें-

  • सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि ये कानून सिर्फ कारोबारियों के फायदे के लिए हैं.
  • छत्तीसगढ़ सरकार जो बोनस दे रही थी, उस पर केंद्र सरकार ने रोक लगाई है.
  • मैं भाजपा से पूछता हूं कि केंद्र ने किसानों के बोनस पर जो रोक लगाई, वो सही है या नहीं.
  • स्वामिनाथन समिति की रिपोर्ट लागू होगी कि नहीं.
  • किसानों की आय दुगुना कैसी होगी, ये भी केंद्र सरकार बताए.

पढ़ें : रायपुर: कृषि कानून के विरोध में 10 अक्टूबर को कांग्रेस का प्रदेश स्तरीय वर्चुअल किसान सम्मेलन

307 ब्लॉक मुख्यालयों में एक साथ आयोजन

यह वर्चुअल किसान सम्मेलन 36 जिला संगठन और 307 ब्लॉक मुख्यालयों में एक साथ आयोजित किया गया है. सभी स्थानों पर एलईडी स्क्रीन, लैपटॉप और इंटरनेट के माध्यम से उपस्थित मजदूर, किसान, आम नागरिक और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम संबोधित करेंगे. इससे पहले भी कांग्रेस ने प्रदेश के कई जिलों में कृषि कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था. केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने के साथ ही प्रदर्शन किया गया.

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुली चुनौती दी है. उन्होंने कहा है कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में हिम्मत है, तो वह एक राष्ट्र-एक बाजार के साथ एक दर भी लागू करें. अगर प्रधानमंत्री ऐसा करते हैं तो कांग्रेस कोई आंदोलन नहीं करेगी. छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने शनिवार को केंद्र के कृषि कानूनों के विरोध में प्रदेश स्तरीय वर्चुअल किसान सम्मेलन का आयोजन किया. इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम शामिल हुए. इस दौरान सीएम इसे काला कानून बताते हुए ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.

सीएम भूपेश बघेल

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कहते हैं, उसका ठीक उल्टा होता है. सीएम ने नोटबंदी का जिक्र करते हुए कहा कि जैसे व्यापारियों को नुकसान हुआ, वैसे ही इस कानून से किसानों नुकसान होगा, जमाखोरी और मुनाफाखोरी को बढ़ावा मिलेगा. सीएम ने कहा कि एक अप्रैल से एक सितंबर तक केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को फूटी कौड़ी भी नहीं दी. बघेल ने कहा कि, 'मैं नागपुर गया था. वहां अदानी ग्रुप का गोदाम बनकर तैयार है. जहां किसानों से अनाज लेकर इसका रेट तय किया जाएगा'.

सीएम की बड़ी बातें-

  • सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि ये कानून सिर्फ कारोबारियों के फायदे के लिए हैं.
  • छत्तीसगढ़ सरकार जो बोनस दे रही थी, उस पर केंद्र सरकार ने रोक लगाई है.
  • मैं भाजपा से पूछता हूं कि केंद्र ने किसानों के बोनस पर जो रोक लगाई, वो सही है या नहीं.
  • स्वामिनाथन समिति की रिपोर्ट लागू होगी कि नहीं.
  • किसानों की आय दुगुना कैसी होगी, ये भी केंद्र सरकार बताए.

पढ़ें : रायपुर: कृषि कानून के विरोध में 10 अक्टूबर को कांग्रेस का प्रदेश स्तरीय वर्चुअल किसान सम्मेलन

307 ब्लॉक मुख्यालयों में एक साथ आयोजन

यह वर्चुअल किसान सम्मेलन 36 जिला संगठन और 307 ब्लॉक मुख्यालयों में एक साथ आयोजित किया गया है. सभी स्थानों पर एलईडी स्क्रीन, लैपटॉप और इंटरनेट के माध्यम से उपस्थित मजदूर, किसान, आम नागरिक और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम संबोधित करेंगे. इससे पहले भी कांग्रेस ने प्रदेश के कई जिलों में कृषि कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था. केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने के साथ ही प्रदर्शन किया गया.

Last Updated : Oct 10, 2020, 4:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.