रायपुर: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने राम मंदिर के नाम से प्रदेश में चल रही सियासत को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. बालोद रवाना होने से पहले सीएम भूपेश ने मीडिया से चर्चा की. इस दौरान सीएम ने कहा है कि भगवान राम के नाम पर सत्ता में आने वाली बीजेपी ने हिंदुओं के लिए क्या किया है. इसके अलावा सीएम ने 8 दिसंबर को किसानों आंदोलन को लेकर भारत बंद का समर्थन किया है.
8 दिसंबर को भारत बंद का सीएम भूपेश ने किया समर्थन
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने 8 दिसंबर को देशव्यापी भारत बंद का समर्थन किया है. किसान आंदोलन को लेकर किसान दिल्ली में बैठे हुए हैं. वहीं देश में TMC, TRS के बाद अब कांग्रेस का ने भी भारत बंद का ऐलान किया है. सीएम भूपेश बघेल ने 8 दिसंबर को देशव्यापी भारत बंद आंदोलन का समर्थन किया है.
पढ़ें- किसान आंदोलनः किसान यूनियन के प्रतिनिधियों ने सिंघु बॉर्डर पर बैठक की
भगवान राम के नाम पर सत्ता में आने वाली बीजेपी ने हिंदुओं के लिए क्या किया
प्रदेश में राम मंदिर के नाम पर चल रही राजनीति को लेकर सीएम भूपेश ने बीजेपी पर सवाल उठाए हैं, सीएम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भगवान राम की सबसे बड़ी समर्थक है, लेकिन बीजेपी भगवान राम के नाम पर सिर्फ हिंदू वोट लेती रही है और सत्ता में आने के बाद हिंदुओं के लिए कुछ नहीं कर पाई. एक ऐसी योजना नहीं है जो बीजेपी हिंदुओं के लिए लाई हो. यह पार्टी राम और हिंदू के नाम पर सिर्फ वोट इकट्ठा करती है.
मुख्यमंत्री ने राम मंदिर निर्माण के लिए इकठ्ठा किए चंदे का भाजपा से मांगा हिसाब
मंदिर के लिए चंदा इकट्ठा करने पर चल रही राजनीति को लेकर सीएम भूपेश ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि क्या मंदिर निर्माण के लिए चंदा इकट्ठा करने को बीजेपी ने धंधा बना लिया है. पहले 1992 से लेकर अब तक इकट्ठा किए गए चंदे का हिसाब बीजेपी को देना चाहिए.