रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन से फोन पर बात की. CM बघेल ने प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति के बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को जानकारी दी. डॉक्टर हर्षवर्धन की ओर से प्रदेश के हितों की रक्षा का आश्वासन मिला है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित नए मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है.
CM भूपेश बघेल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को प्रदेश में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति, यहां मरीजों के उपचार और आवश्यक स्वास्थ्य व्यवस्थाओं जैसे कई मुद्दों के बारे में बताया है. मख्यमंत्री ने कोरोना वैक्सीन के संबंध में डॉक्टर हर्षवर्धन को बताया है कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीन को लेकर पूरी तैयारी कर ली है. जिसके बाद मंत्री हर्षवर्धन ने मुख्यमंत्री बघेल को आश्वस्त किया है कि छत्तीसगढ़ के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा.
पढ़ें: बस्तर में फिर बेकाबू हुआ कोरोना, शहर के कई इलाकों में कंटेंनमेंट जोन बनाने की तैयारी
छत्तीसगढ़ में कैसी है संक्रमण की स्थिति
- छत्तीसगढ़ में रविवार को 1 हजार 748 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है.
- 921 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है.
- राज्य में स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 1 लाख 99 हजार 311 है.
- एक्टिव मरीजों की संख्या 21 हजार 393 है.
प्रदेश में अक्टूबर के महीने में कोरोना से जहां 181 लोगों की मौतें हुई. वहीं नवंबर के महीने में बीते 22 दिनों में कोरोना ने अब तक 322 लोगों को मौत की नींद सुला दिया है. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से 2 लाख 23 हजार 436 लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं अब तक प्रदेश में 2 हजार 732 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं रविवार को कोरोना से 13 लोगों की मौत हो गई.