ETV Bharat / state

सीएम बघेल ने बताया नक्सलियों के खिलाफ क्या है बड़ा हथियार ? - 10 प्रतिशत नहीं हैं नक्सली

नए साल में जवानों के बीच पहुंचे सीएम ने कहा कि जितने हमारे फोर्स हैं, उसके 10 प्रतिशत से भी कम नक्सली हैं. उनसे लड़ लेना कोई बड़ी बात नहीं है. उन्होंने कहा कि जवानों की बदौलत जनता चैन की नींद सोती है और किसानों की बदौलत पेट भरता है.

chief-minister-bhupesh-baghel-gave-statement-on-naxalite-issues-at-new-year-meeting-in-raipur
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 5:31 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नए साल के पहले दिन पुलिस और नक्सल इलाकों में तैनात सुरक्षाबलों के जवानों के बीच पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुरक्षाबलों के जवानों से चर्चा की. सीएम ने उनकी बातें सुनी और जवाब भी दिए.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गृह विभाग के नव वर्ष मिलन समारोह में पहुंचे

पढ़ें: नए साल की बधाई के साथ जवानों को ये नसीहत दे गए सीएम

नए साल की बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि ये पहली बार जरूर है, आखिरी बार नहीं है. सीएम ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर सोचा नहीं था कि भाषणबाजी भी होगी. सीएम ने कार्यक्रम में 'जय जवान, जय किसान' का नारा लगवाया. उन्होंने कहा कि जवानों की बदौलत जनता चैन की नींद सोती है और किसानों की बदौलत पेट भरता है.

पढ़ें: नक्सल इलाके की पूनम वासम की कविताएं सुनिए

'हम पर विश्वास, विकास और सुरक्षा का दायित्व'

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर जगह पर जवानों का जीवन तनावपूर्ण होता है. नक्सली क्षेत्र में जवानों को खतरों के बीच काम करना होता है. बेहद तनावपूर्ण क्षण में खुद को संयमित रखना कठिन काम है. उन्होंने कहा कि केवल जवानों को सम्मान और विशिष्टता हासिल है. पुलिस को वर्दी से सम्मान मिलता है. विचलित होने पर सम्मान घट जाता है. सीएम ने कहा कि इन दो साल में ह्यूमन राइट्स ने कोई भी शिकायत नहीं की. हम पर विश्वास, विकास और सुरक्षा का दायित्व था. लोगों का विश्वास जितना बहुत बड़ी समस्या नहीं है.

कोरोना काल में पुलिस ने प्रशंसनीय काम किया

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि विश्वास जीतना बहुत कठिन है. इन दो वर्षों में विश्वास जीते, अभी और विश्वास जितने की जरूरत है. विश्वास है कि सही दिशा में चल रहे हैं, सफलता मिलेगी ही. उन्होंने कहा कि हमारे लोग अपराध में शामिल हो जाएं, तो कठिन चुनौती आ जाती है. अब पुलिसिंग का काम शुरु हुआ है. 'परित्राणाय साधुनाम' का उदाहरण कोरोना काल में दिखाई दिया. कोरोना में पुलिस ने जितनी सेवा की, वो प्रशंसनीय है.

'हमारी फोर्स के 10 प्रतिशत भी नहीं हैं नक्सली'

सीएम ने कहा कि नक्सलगढ़ में जवान लोगों का विश्वास जीत रहे हैं. जिस दिन पूरा विश्वास जीत लेंगे. उस दिन लड़ाई खत्म हो जाएगी. सीएम ने कहा कि नक्सल इलाके में रहने वाले आदिवासी हो या गैर आदिवासी हो, व्यापारी, पत्रकार, वकील रह रहे हैं. जिस दिन सबका विश्वास हासिल कर लेंगे. उस दिन नक्सलियों का खात्मा हो जाएगा. सीएम ने कहा कि जितने हमारे फोर्स हैं, उसके 10 प्रतिशत से भी कम नक्सली हैं. उनसे लड़ लेना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन विश्वास जीतना बहुत कठिन है. हम लोगों ने 2 साल में बहुत विश्वास जीता है. नक्सलवाद को खत्म करेंगे. सीएम ने मीडिया की गैरमौजूदगी में पुलिसवालों से चर्चा भी की.

छत्तीसगढ़ पुलिस 2021 में करेगी ऐतिहासिक काम

नववर्ष 2021 मिलन समारोह में पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने पुलिसकर्मियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पहली बार पुलिस वालों के बीच कोई CM आया है. पहली बार थाने को टॉप टेन में पहला स्थान मिला, जो काफी सराहनीय है. डीजीपी ने भरोसा लोगों और पुलिसकर्मियों को भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस 2021 में ऐतिहासिक काम करेगी.

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नए साल के पहले दिन पुलिस और नक्सल इलाकों में तैनात सुरक्षाबलों के जवानों के बीच पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुरक्षाबलों के जवानों से चर्चा की. सीएम ने उनकी बातें सुनी और जवाब भी दिए.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गृह विभाग के नव वर्ष मिलन समारोह में पहुंचे

पढ़ें: नए साल की बधाई के साथ जवानों को ये नसीहत दे गए सीएम

नए साल की बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि ये पहली बार जरूर है, आखिरी बार नहीं है. सीएम ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर सोचा नहीं था कि भाषणबाजी भी होगी. सीएम ने कार्यक्रम में 'जय जवान, जय किसान' का नारा लगवाया. उन्होंने कहा कि जवानों की बदौलत जनता चैन की नींद सोती है और किसानों की बदौलत पेट भरता है.

पढ़ें: नक्सल इलाके की पूनम वासम की कविताएं सुनिए

'हम पर विश्वास, विकास और सुरक्षा का दायित्व'

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर जगह पर जवानों का जीवन तनावपूर्ण होता है. नक्सली क्षेत्र में जवानों को खतरों के बीच काम करना होता है. बेहद तनावपूर्ण क्षण में खुद को संयमित रखना कठिन काम है. उन्होंने कहा कि केवल जवानों को सम्मान और विशिष्टता हासिल है. पुलिस को वर्दी से सम्मान मिलता है. विचलित होने पर सम्मान घट जाता है. सीएम ने कहा कि इन दो साल में ह्यूमन राइट्स ने कोई भी शिकायत नहीं की. हम पर विश्वास, विकास और सुरक्षा का दायित्व था. लोगों का विश्वास जितना बहुत बड़ी समस्या नहीं है.

कोरोना काल में पुलिस ने प्रशंसनीय काम किया

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि विश्वास जीतना बहुत कठिन है. इन दो वर्षों में विश्वास जीते, अभी और विश्वास जितने की जरूरत है. विश्वास है कि सही दिशा में चल रहे हैं, सफलता मिलेगी ही. उन्होंने कहा कि हमारे लोग अपराध में शामिल हो जाएं, तो कठिन चुनौती आ जाती है. अब पुलिसिंग का काम शुरु हुआ है. 'परित्राणाय साधुनाम' का उदाहरण कोरोना काल में दिखाई दिया. कोरोना में पुलिस ने जितनी सेवा की, वो प्रशंसनीय है.

'हमारी फोर्स के 10 प्रतिशत भी नहीं हैं नक्सली'

सीएम ने कहा कि नक्सलगढ़ में जवान लोगों का विश्वास जीत रहे हैं. जिस दिन पूरा विश्वास जीत लेंगे. उस दिन लड़ाई खत्म हो जाएगी. सीएम ने कहा कि नक्सल इलाके में रहने वाले आदिवासी हो या गैर आदिवासी हो, व्यापारी, पत्रकार, वकील रह रहे हैं. जिस दिन सबका विश्वास हासिल कर लेंगे. उस दिन नक्सलियों का खात्मा हो जाएगा. सीएम ने कहा कि जितने हमारे फोर्स हैं, उसके 10 प्रतिशत से भी कम नक्सली हैं. उनसे लड़ लेना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन विश्वास जीतना बहुत कठिन है. हम लोगों ने 2 साल में बहुत विश्वास जीता है. नक्सलवाद को खत्म करेंगे. सीएम ने मीडिया की गैरमौजूदगी में पुलिसवालों से चर्चा भी की.

छत्तीसगढ़ पुलिस 2021 में करेगी ऐतिहासिक काम

नववर्ष 2021 मिलन समारोह में पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने पुलिसकर्मियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पहली बार पुलिस वालों के बीच कोई CM आया है. पहली बार थाने को टॉप टेन में पहला स्थान मिला, जो काफी सराहनीय है. डीजीपी ने भरोसा लोगों और पुलिसकर्मियों को भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस 2021 में ऐतिहासिक काम करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.