सिवनी: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सिवनी के दिघोरी पहुंचे थे. यहां भूपेश बघेल श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ गुरुधाम कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को भी छत्तीसगढ़ मॉडल अपना लेना चाहिए. ये बयान उन्होंने किसान आंदोलन पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए दिया.
केंद्र सरकार अपनाए छत्तीसगढ़ मॉडल
सिवनी जिले के ग्राम दीघोरी में जगतगुरु स्वामी शंकराचार्य के सानिध्य में ज्ञान यज्ञ का आयोजन चल रहा है. जिसमें शामिल होने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे पहुंचे थे. यहां पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार को भी छत्तीसगढ़ का मॉडल अपना लेना चाहिए इससे किसान आंदोलन समाप्त हो जाएगा.
भूपेश बघेल ने पुराने दिनों को किया याद
अविभाजित मध्यप्रदेश के पुराने दिनों को याद करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि सबसे पहले हम लोग भी मध्यप्रदेश विधानसभा के विधायक चुने गए थे. यहीं वजह है कि इस राज्य से उनका गहरा लगाव है और स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज की कृपा दृष्टि हमेशा ही छत्तीसगढ़ राज्य में रहती है, इसलिए उनका आशीर्वाद लेने विधानसभा से वे सीधे यहां चले आये हैं.
जहां पड़े राहुल के पैर, वहां हुआ कांग्रेस का बंटाधार : CM शिवराज
गौवंश की रक्षा में अव्वल
छत्तीसगढ़ के संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे ने इस मौके पर कहा कि गौवंश की रक्षा के लिए उनकी सरकार छत्तीसगढ़ के हर गांव में गोठान बना रही है. साथ ही गोबर भी खरीदा जा रहा है. जिससे गौवंश की रक्षा हो सके.
छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा धान खरीदी
रविंद्र चौबे का कहना है कि सबसे ज्यादा धान की खरीदी और सबसे ज्यादा कीमत पर धान छत्तीसगढ़ में बिकता है. रविंद्र चौबे ने अपने प्रदेश के लिए स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज का आशीर्वाद भी लिया. इस दौरान भूपेश बघेल और मंत्री रविंद्र चौबे ने एक रुपये टोकन पर 10 एकड़ जमीन का पट्टा शंकराचार्य महाराज के आश्रम के लिए भेंट किया.