रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से श्री अग्रवाल सभा रायपुर की ओर से संचालित 150 बिस्तरीय वातानुकूलित महाराजा अग्रसेन कोविड सेंटर का शुभारंभ किया. यह सेंटर श्री अग्रसेन धाम, सालासर मंदिर के पास जीई रोड, रायपुर में शुरू किया गया है. सेंटर में सभी समाज के लोगों के लिए सुविधा पूरी तरह से फ्री रहेगी. इसमें मरीजों को अनुभवी चिकित्सकों की सेवाएं, आवश्यक दवाईयां और पोषणयुक्त आहार, 10 दिनों के लिए हेल्थ केयर किट और योग, मेडिटेशन आदि सुविधाएं दी जाएंगी.
इस कोविड सेंटर के शुभारंभ के अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी के नियंत्रण में सहायता प्रदान करने के लिए शासन के आव्हान पर सभी समाज के लोगों का भरपूर सहयोग मिलने लगा है. उन्होंने इस दौरान मानव सेवा के इस पुनीत कार्य में अग्रवाल समाज के सेवा भाव की सराहना की.
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इससे प्रेरित होकर छत्तीसगढ़ के और भी समाज तथा संगठन आगे आएंगे और अपने भवन तथा सुविधाएं कोविड सेंटर के रूप में प्रदान करेंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी कोरोना संकट से निपटने के लिए शासन-प्रशासन के साथ-साथ जन सहयोग भी जरूरी है. तब हम सभी मिलकर इस चुनौती का मुकाबला आसानी से कर सकेंगे.
पढ़ें-कोरोना वैक्सीन : शुरू हुआ 'कोविशील्ड' के तीसरे चरण का क्लीनिकल परीक्षण
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में मरीजों को बेहतर से बेहतर इलाज सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार की ओर से हर संभव पहल की जा रही है. मार्च 2020 में प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार की सुविधा केवल एम्स रायपुर में थी, लेकिन राज्य शासन ने सुनियोजित कार्ययोजना बनाकर मरीजों की उपचार सुविधा को तेजी से बढ़ाई है. राज्य में अब तक 29 शासकीय, 29 डेडीकेटेट कोविड-19 हॉस्पिटल, 186 कोविड केयर सेंटर की स्थापना की गई है. इसके अलावा राज्य में 19 निजी अस्पतालों को भी उपचार के लिए मान्यता प्रदान कर दी गई है.
अबतक 54 आईसीयू बिस्तर उपलब्ध कराए गए
उन्होंने बताया कि मार्च 2020 की स्थिति में राज्य में 54 आईसीयू बिस्तर और 446 जनरल बेड उपलब्ध थे. जिसमें बढ़ोतरी करते हुए अब 776 आईसीयू बिस्तर और 28 हजार 335 जनरल बेड उपलब्ध करा दिए गए हैं. जो कि एक बड़ी उपलब्धि है.