रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़े ईदगाह पहुंचकर लोगों को ईद की मुबारकबाद दी है. सीएम समाज के लोगों से मिले और सबके लिए खुशियों की दुआ मांगी. उन्होंने कहा कि एक महीने के रोजे के बाद ये त्योहार आया है, सबको मुबारकबाद. बघेल ने कहा कि देश में अमन-चैन बना रहे यही उनकी दुआ है.
इसके साथ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) सुप्रीमो अजीत जोगी ने भी लोगों को ईद की मुबारकबाद दी. अजीत जोगी भी ईदगाह पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि 29 रोजे के बाद चांद दिखा और ईद आई. प्रदेश के सभी लोगों को ईद की मुबारकबाद. जोगी ने कहा कि आज के दिन जो दुआ दिल से की जाती है वो जरूर कबूल होती है. जोगी ने कहा कि सूबे के ढाई करोड़ लोग खुशहाल होंगे और यहां भाईचारा बना रहेगा.
जोगी ने कहा कि ईद पुरानी बातों को भूलकर लोगों से गले मिलकर नई शुरुआत करने का मौका है. सब पुरानी बातें भूलकर नए सिरे से जिंदगी और मोहब्बत की शुरुआत करें.