रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को, विशेष रूप से मसीही समुदाय के लोगों को ईस्टर पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी है. भूपेश बघेल ने कहा कि मान्यता है कि ईस्टर के पवित्र दिन यीशु मसीह पुनर्जीवित हुए थे. यह त्यौहार हमें यीशु मसीह की शिक्षाओं की याद दिलाता है. बघेल ने यीशु मसीह की ओर से दी गई प्रेम, त्याग और करूणा की शिक्षाओं से प्रेरणा लेते हुए लोगों से मानवता की भलाई के लिए काम करने का आह्वान किया है.
इसके साथ ही भूपेश बघेल ने कोरोना आपदा को ध्यान में रखते हुए मसीही समाज से घर में रहकर ही परिवार के साथ त्यौहार मनाने की अपील की है.