रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज छत्तीसगढ़ का पहला डिजिटल रेडियो स्टेशन ‘रेडियो संगवारी’ को लॉन्च किया. सीएम ने रेडियो संगवारी की पूरी टीम को छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति के प्रसार की दिशा में बेहतर प्रयास के लिए बधाई दी.
छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बचाने की पहल: सीएम बघेल ने रेडियो लॉन्च होने के बाद मीडिया से बातचीत की. सीएम बघेल ने कहा "रेडियो संगवारी के माध्यम से छत्तीसगढ़ी लोक कला, लोक संस्कृति और गीत-संगीत को आम लोगों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी. छत्तीसगढ़ी कला-संस्कृति को एप के माध्यम से दुनिया तक पहुंचाया जाएगा. ये छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बचाने का अनूठा प्रयास है."
कला को मिला बेहतर प्लेटफॉर्म: सीएम बघेल ने कहा "छत्तीसगढ़ की लुप्त हो रही सांस्कृतिक विधा, कला और परंपराओं को जीवित रखने के लिए ये बेहतर प्लेटफॉर्म है. नये कलाकारों की प्रतिभाओं को रेडियो के माध्यम से लोगों के सामने लाया जा सकता है. आज के दौर में रेडियो सुनने वालों की कमी नहीं है. अपने नवाचारों और अपनी नयी सोच के कारण बहुत से रेडियो स्टेशन बहुत ही लोकप्रिय है.उम्मीद है कि रेडियो संगवारी के माध्यम से शुरू किया जा रहा डिजिटल रेडियो स्टेशन भी लोकप्रिय माध्यम बनेगा."
यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi : 'राहुल गांधी हैं राष्ट्रपुत्र, बीजेपी घोंट रही लोकतंत्र का गला' : कांग्रेस
टूजी इंटरनेट पर भी इसे सुना जा सकता है: रेडियो संगवारी के संस्थापक राहुल शर्मा और सह-संस्थापक हेमंत सिरमौर ने बताया कि "रेडियो संगवारी को टू-जी इंटरनेट स्पीड पर भी आराम से सुना जा सकता है. Google play store में Radio Sangwari लिखकर इसे डाउनलोड किया जा सकता है."
सोर्स: chhattisgarh government press release