रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं. प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन के बाद भी कोरोना संक्रमण के केस कम नहीं हो रहे हैं. आम नागरिकों से लेकर अधिकारी, नेता से लेकर अभिनेता तक सभी इसकी चपेट में आ रहे हैं. मंगलवार को छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता पद्मश्री अनुज शर्मा भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
अनुज शर्मा ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी है. अनुज शर्मा ने सोशल मीडिया में जानकरी देते हुए लिखा है कि हम भी कोरोना पॉजिटिव हो गए. पर हम सोच में पॉजिटिव रहेंगे, सेहत का ख्याल रखेंगे और कोरोना को हराएंगे. आप सब भी लॉकडाउन का पूरा पालन करें. घर पर रहें, खुद को सुरक्षित रखें. हम सब मिलकर जीतेंगे, कोरोना हारेगा 'देश जीतेगा'
छत्तीसगढ़ में रविवार को मिले 12345 नए कोरोना मरीज, रिकॉर्ड 170 लोगों की मौत
छत्तीसगढ़ में बिगड़ रहे हालात
छत्तीसगढ़ में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. रप्रदेश में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या दिन पर दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. प्रदेश में हालत बद से बदतर होती जा रही है. लगातार कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. रविवार को प्रदेश में रिकॉर्ड 170 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है. और 12,345 नए मरीज मिले हैं. रविवार को एक्टिव केस की संख्या 1,28,019 पहुंच गई है.
रायपुर में बढ़ रहे मरीज
रायपुर में रविवार को 2524 नए मरीज मिले हैं. राजधानी में 9 अप्रैल शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक 10 दिनों का टोटल लॉकडाउन (total lockdown) लागू कर दिया गया है. लॉकडाउन को लेकर प्रशासन ने सख्त पाबंदियां लागू की हैं. फिर भी राजधानी में कोरोना की रफ्तार रूकने का नाम नहीं ले रही है. रविवार को 67 मरीजों की इलाज की दौरान मौत हो गई है.