ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ को जल्द मिलेंगे 8 आईपीएस - 8 IPS to Chhattisgarh

केंद्रीय गृह विभाग ने 2020 बैच के आईपीएस का राज्यवार अलॉटमेंट किया है. छत्तीसगढ़ को 8 आईपीएस मिलेंगे. इनमें 3 होम कैडर के हैं.

chhattisgarh-will-get-8-ips-soon
आईपीएस
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 3:45 PM IST

रायपुर: केंद्रीय गृह विभाग ने 2020 बैच के आईपीएस का राज्यवार अलॉटमेंट कर दिया है. इसमें छत्तीसगढ़ को 8 आईपीएस मिलेंगे. इनमें 3 होम कैडर यानी छत्तीसगढ़ के ही हैं, जबकि 5 अन्य राज्यों के हैं.

पढ़ें- रायपुर: जमीन फर्जीवाड़े में 3 आरोपी गिरफ्तार

राज्य बनने के दो दशक बाद पिछले साल ही प्रदेश को 8 आईपीएस मिलने थे, लेकिन उनमें से केवल 5 ही यहां आए और बाकी का आईएएस में सेलेक्शन हो गया. इस साल यूपी, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र के बाद सबसे अधिक छत्तीसगढ़ को मिलेंगे. ये आंकड़ा मध्यप्रदेश, गुजरात और राजस्थान से भी ज्यादा है. छत्तीसगढ़ में आईपीएस कैडर के 139 अफसर हैं.

छत्तीसगढ़ में IG रैंक के 4 अफसर
पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ का कैडर रिव्यू दो साल पहले हुआ था. जल्द ही नए सिरे से कैडर रिव्यू का प्रस्ताव गृह मंत्रालय को भेजा जाएगा. बता दें कि अभी आईजी रैंक के 4 ही अफसर हैं, इसलिए पी. सुंदरराज और रतनलाल डांगी बस्तर और बिलासपुर रेंज के प्रभारी आईजी हैं. 20 डीआईजी हैं, जिनमें आठ डेपुटेशन पर हैं.

8 सीट सामान्य के लिए रिजर्व
छत्तीसगढ़ को मिल रहे 8 आईपीएस में 3 छत्तीसगढ़ मूल से चुने गए अफसरों का हो सकता है. 8 में सामान्य के लिए 4 सीट होगी. इनमें एक होम कैडर, जबकि 3 अन्य राज्य के होंगे. वहीं ओबीसी के लिए 3 सीट रिजर्व होगी. ओबीसी कैटेगरी में भी एक होम कैडर के लिए होगा, जबकि 2 दूसरे राज्यों के होंगे. एससी कैटेगरी में कोई सीट नहीं है, जबकि एसटी में 1 सीट है, जो छत्तीसगढ़ के लिए रिजर्व होगा.

रायपुर: केंद्रीय गृह विभाग ने 2020 बैच के आईपीएस का राज्यवार अलॉटमेंट कर दिया है. इसमें छत्तीसगढ़ को 8 आईपीएस मिलेंगे. इनमें 3 होम कैडर यानी छत्तीसगढ़ के ही हैं, जबकि 5 अन्य राज्यों के हैं.

पढ़ें- रायपुर: जमीन फर्जीवाड़े में 3 आरोपी गिरफ्तार

राज्य बनने के दो दशक बाद पिछले साल ही प्रदेश को 8 आईपीएस मिलने थे, लेकिन उनमें से केवल 5 ही यहां आए और बाकी का आईएएस में सेलेक्शन हो गया. इस साल यूपी, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र के बाद सबसे अधिक छत्तीसगढ़ को मिलेंगे. ये आंकड़ा मध्यप्रदेश, गुजरात और राजस्थान से भी ज्यादा है. छत्तीसगढ़ में आईपीएस कैडर के 139 अफसर हैं.

छत्तीसगढ़ में IG रैंक के 4 अफसर
पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ का कैडर रिव्यू दो साल पहले हुआ था. जल्द ही नए सिरे से कैडर रिव्यू का प्रस्ताव गृह मंत्रालय को भेजा जाएगा. बता दें कि अभी आईजी रैंक के 4 ही अफसर हैं, इसलिए पी. सुंदरराज और रतनलाल डांगी बस्तर और बिलासपुर रेंज के प्रभारी आईजी हैं. 20 डीआईजी हैं, जिनमें आठ डेपुटेशन पर हैं.

8 सीट सामान्य के लिए रिजर्व
छत्तीसगढ़ को मिल रहे 8 आईपीएस में 3 छत्तीसगढ़ मूल से चुने गए अफसरों का हो सकता है. 8 में सामान्य के लिए 4 सीट होगी. इनमें एक होम कैडर, जबकि 3 अन्य राज्य के होंगे. वहीं ओबीसी के लिए 3 सीट रिजर्व होगी. ओबीसी कैटेगरी में भी एक होम कैडर के लिए होगा, जबकि 2 दूसरे राज्यों के होंगे. एससी कैटेगरी में कोई सीट नहीं है, जबकि एसटी में 1 सीट है, जो छत्तीसगढ़ के लिए रिजर्व होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.