रायपुर: राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई जगहों पर ठंड बढ़ने लगी है. राज्य के ज्यादातर जिलों में तापमान 15 डिग्री या उससे कम पहुंच गया है. प्रदेश में गुलाबी ठंड पड़ने के साथ ही घने कोहरे की वजह से मौसम खुशनुमा हो गया है. सरगुजा संभाग सबसे ठंडा है, यहां न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा है. मौसम में आए बदलाव की वजह से एक तरफ जहां लोगों को बेमौसम बारिश से राहत मिली है, वहीं दूसरी तरफ लोग इस मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं.
- रायपुर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री दर्ज किया गया है.
- बिलासपुर में अधिक्तम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री दर्ज किया गया है.
- बस्तर में अधिक्तम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री दर्ज किया गया है.
- सरगुजा में अधिक्तम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री दर्ज किया गया है.
- दुर्ग में अधिक्तम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री दर्ज किया गया है.
बढ़ती ठंड के साथ ही गर्म कपड़ों की दुकानें सजने लगी हैं.