रायपुर: राजधानी सहित पूरे प्रदेश में पिछले 3 दिनों से न्यूनतम तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट आने के बाद ठंड पहले की तुलना में थोड़ी बढ़ गई है. बीते 3 दिनों से प्रदेश में उत्तर पश्चिम से शुष्क और ठंडी हवाओं का आगमन भी हो रहा है. जिसके कारण मौसम में तब्दीली देखने को मिल रही है. फिलहाल आने वाले दो-तीन दिनों तक इसी तरह के मौसम के बने रहने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. नए वर्ष में ठंड में कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिला उम्मीद की जा रही थी, कि जनवरी के प्रथम सप्ताह में सर्दी और कड़ाके की ठंड देखने को मिलेगी. लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला.
प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान: मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया कि "आने वाले दो-तीन दिनों तक मौसम के इसी तरह के बने रहने की संभावना है. अगले कुछ दिनों तक उत्तरी छत्तीसगढ़ सरगुजा संभाग के कुछ जगहों पर घना कोहरा भी देखने को मिलेगा. इस दौरान प्रदेश के न्यूनतम तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा. हवा की दिशा भी स्थिर नहीं होने के कारण कभी पश्चिम से तो कभी उत्तर से शुष्क और ठंडी हवा का आगमन प्रदेश में हो रहा है. प्रदेश में सर्दी और कड़ाके की ठंड आने वाले दिनों में देखने को मिल सकती हैं."
Today Vegetable Price Raipur: रायपुर में सब्जियों और फलों के रेट
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान: सोमवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 29.1 डिग्री न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 29 डिग्री न्यूनतम तापमान 15.1 डिग्री बिलासपुर का अधिकतम तापमान 28 डिग्री न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 24.1 डिग्री न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 20.1 डिग्री न्यूनतम तापमान 10 डिग्री जगदलपुर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री दुर्ग का अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 31 डिग्री न्यूनतम तापमान 13 डिग्री दर्ज किया गया