रायपुर: चक्रवाती तूफान मैंडूस के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. ठंडी हवाओं के साथ ही बदली भी छाई हुई है. छत्तीसगढ़ का मौसम भी बदला हआ है. प्रदेश के अधिकांश शहरों में सर्दी और कड़ाके की ठंड पड़ रही है. खासतौर पर सरगुजा संभाग के कई जगहों पर न्यूनतम तापमान 9 डिग्री से भी नीचे चला गया है. शुक्रवार को बस्तर संभाग के दक्षिणी छोर पर एक दो स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. प्रदेश में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. शुक्रवार की मध्यरात्रि चक्रवाती तूफान मैंडूस उत्तर तमिलनाडु, पुडुचेरी और उससे लगे श्रीहरिकोटा, मछलीपट्टनम के पास तट से टकरा सकता है. Cyclone Mandous Alert
प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान: मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि "चक्रवाती तूफान मैंडूस दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित था, जो उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी की ओर 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. शुक्रवार की मध्यरात्रि तट से टकराते ही इसके हवा की गति 65 से 75 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है. इसके साथ ही प्रदेश में उत्तर से शुष्क और ठंडी हवा का आगमन लगातार जारी है."
तबाही मचाने आ रहा चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’, चेन्नई तट से आज गुजरेगा, एनडीआरएफ की टीम तैनात
प्रदेश के शहरों का तापमान: गुरुवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 27.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री बिलासपुर का अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 23.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 21.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री जगदलपुर का अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री दुर्ग का अधिकतम तापमान 27.5 न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 29 डिग्री न्यूनतम तापमान 14 डिग्री दर्ज किया गया