रायपुर: मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया कि "प्रदेश के उत्तर में उत्तर पूर्व और दक्षिण में दक्षिण पूर्व से हल्की और नमी युक्त हवा आने के कारण बुधवार को प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. प्रदेश में निम्न स्तर पर नमी आने के कारण बुधवार को प्रदेश के एक दो जिलों में हल्के बादल रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. मंगलवार को प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान सारंगढ़ में 37 डिग्री दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान डूमरबहार में 12.3 डिग्री दर्ज किया गया."
ये रहे कल शहरों के तापमान: मंगलवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं माना एयरपोर्ट के अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18.9 डिग्री रहा. बिलासपुर में अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री दर्ज किया गया. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री था और न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री रहा. अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री दर्ज किया गया. जगदलपुर में अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17.1 डिग्री दर्ज किया गया. दुर्ग में अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री दर्ज किया गया. राजनांदगांव में अधिकतम तापमान 35 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री रहा.
"हम गर्म होती दुनिया में रह रहे हैं": आईएमडी के हाइड्रोमेट और एग्रोमेट एडवाइजरी सर्विसेज के प्रमुख एससी भान ने एक वर्चुअल सम्मेलन में बताया कि "मार्च के महीने में लू ( Heatwave ) चलने की संभावना बेहद कम है. लेकिन देश के ज्यादातर हिस्सों में अप्रैल और मई में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. साल 1877 के बाद से इस साल फरवरी में मासिक औसत अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा दर्ज किया गया है. पूरी दुनिया Global warming के दौर में है. हम गर्म होती दुनिया में रह रहे हैं."