रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. मानसून की वापसी होने के बाद प्रदेश में हल्की और गुलाबी ठंड ने दस्तक दी थी. लेकिन पिछले तीन दिनों से पश्टिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश में बारिश के आसार बने हुए हैं. बीते कल राजधानी रायपुर सहित प्रदेशभर के कई जिलों में हल्की बारिश भी हुई. इस बारिश की वजह से मौसम में ठंडकता भी बढ़ी है. रायपुर मौसम विभाग की मानें तो आज भी प्रदेश के कुछ जिलों में फिर से हल्की बारिश हो सकती है.
छत्तीसगढ़ का आज का मौसम: रायपुर मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव की वजह से प्रदेश में पिछले दो-तीन दिनों से बादल छाए हुए थे. जिसकी वजह से न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी हुई थी. लेकिन शनिवार को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजधानी रायपुर सहित प्रदेशभर के कई जिलों में हल्की बारिश भी हुई. वहीं रविवार को भी प्रदेश के कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है.
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान: शनिवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 29.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17.1 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18.3 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 30.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19.7 डिग्री दर्ज किया गया.