रायपुर: मंगलवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वर्तमान में छत्तीसगढ़ में उत्तर पश्चिम से हवा आ रही है. अगले 2 दिनों के बाद हवा की दिशा फिर एक बार बदलने से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. सोमवार को प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान कबीरधाम में 8 डिग्री दर्ज किया गया है.
प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान: मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया कि "छत्तीसगढ़ में हवा की दिशा उत्तर पश्चिम हो गई है. अगले 2 दिनों के बाद प्रदेश के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है. मंगलवार को आकाश साफ रहने के साथ ही प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना है. मंगलवार को रायपुर शहर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री के आसपास रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है."
प्रदेश के शहरों का तापमान: सोमवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 14 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 13.9 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 12 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री न्यूनतम तापमान 11 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 32 डिग्री न्यूनतम तापमान 10 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 31.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें: Today Vegetable Price in Raipur: रायपुर की मंडी में क्या हैं सब्जियों के ताजा रेट, यहां जानिए
सीजन की सबसे अधिक ठंड 7 जनवरी को रही: 7 जनवरी को सीजन की सबसे अधिक ठंड रिकॉर्ड की गई थी. 7 जनवरी के दिन कोरिया का न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री दर्ज किया गया था. जशपुर में 4 डिग्री दर्ज किया गया था. इसके साथ ही सरगुजा में 4.6 डिग्री दर्ज किया गया था. बिलासपुर संभाग के जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया था. रायपुर संभाग के बलौदाबाजार में न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री तक गिर गया था. रायपुर में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री पर पहुंच गया था. इस दौरान 4 दिनों तक शीतलहर की स्थिति भी निर्मित हुई थी.