रायपुर: छत्तीसगढ़ में हवा की दिशा परिवर्तित होने के कारण नमी युक्त गर्म हवा आने से मौसम में मामूली परिवर्तन आया है. गुरुवार को छत्तीसगढ़ का मौसम शुष्क रहने की संभावना है. सुबह और शाम के समय राजधानी में अच्छी ठंड पड़ रही है. दिनभर धूप निकलने के बाद ठंड का एहसास कम हो रहा है. लेकिन शाम ढलते ही फिर से ठंड देखने को मिल रही है. दक्षिण पूर्व से नमी युक्त अपेक्षाकृत गर्म हवा आ रही है. बुधवार को छत्तीसगढ़ में सबसे कम न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 8.4 डिग्री दर्ज किया गया.
आज से साफ हो सकता है मौसम
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में हवा की दिशा अब परिवर्तित हो गई है. बुधवार से हवा की दिशा दक्षिण पूर्व में हो गई है. नमी युक्त होने के साथ ही अपेक्षाकृत गर्म हवाएं आ रही है. छत्तीसगढ़ में मौसम साफ रहने की संभावना है और गुरुवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई जा रही है. इस दौरान छत्तीसगढ़ के अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि के साथ ही न्यूनतम तापमान में आने वाले 3 दिनों में तीन से चार डिग्री की वृद्धि होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
Chhattisgarh के कई हिस्सों में बारिश और ओला गिरने की संभावना
ठंड की चपेट में कई जिले
मौसम को लेकर संभाग की बात की जाए तो सरगुजा संभाग के कोरिया, जशपुर और बलरामपुर सहित संभाग के दूसरे जिलों में भी ठंड पड़ रही है. इसी तरह बस्तर संभाग की बात करें तो बस्तर के नारायणपुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और कांकेर के साथ ही दूसरे जिलों में भी ठंड देखने को मिल रही है. बिलासपुर संभाग के बिलासपुर, जांजगीर, रायगढ़ और कोरबा में भी अभी अच्छी ठंड पड़ रही है. दुर्ग संभाग के बेमेतरा कवर्धा और बालोद के साथ ही दूसरी जगहों पर भी अच्छी ठंड महसूस की जा रही है. रायपुर संभाग में राजधानी रायपुर के साथ ही धमतरी, महासमुंद और दूसरी जगह पर भी सुबह और शाम के समय अच्छी ठंड महसूस की जा रही है.
प्रमुख शहरों का तापमान
बुधवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 13.9 डिग्री . रायपुर के माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रहा. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री रहा. पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 26.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री रहा. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री रहा. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री रहा. दुर्ग का अधिकतम तापमान 28 डिग्री न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री रहा. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री दर्ज किया गया.