ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में मतगणना की है ऐसी व्यवस्था, जानिए कहां सबसे ज्यादा और कहां सबसे कम राउंड में होगी काउंटिंग - छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव रिजल्ट

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में कुल 1181 उम्मीदवारों का फैसला होना है. 7 नवम्बर और 17 नवम्बर को दो चरणों में मतदान हुआ. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतगणना की पूरी तैयारी कर ली गई है. प्रेक्षकों की निगरानी में हर विधानसभा क्षेत्र के लिए 14 टेबलों पर एक साथ काउंटिंग होगी.

Chhattisgarh votes counting Preparation
छत्तीसगढ़ में मतगणना
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 2, 2023, 1:01 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों के लिए दो चरणों में वोटिंग हुई. 3 दिसंबर को अब मतगणना होगी. सभी 33 जिला मुख्यालयों में काउंटिंग की पूरी तैयारी कर ली गई है.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया ''सभी मतगणना केंद्रों में प्रेक्षकों की निगरानी में होने वाली मतगणना के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं. मतों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी. सबसे पहले सेवा मतदाताओं के मतों की गणना होगी. सबसे पहले ईटीपीबीएस (इलेक्ट्रानिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलैट सिस्टम) से मिले वोटों के क्यूआर कोड की स्कैनिंग होगी. फिर डाक मतपत्रों की गिनती शुरू होगी. साढ़े आठ बजे के बाद सभी टेबलों पर एक साथ मतगणना शुरू होगी."

छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों में से कवर्धा में सबसे ज्यादा 30 राउंड में मतगणना होगी. कसडोल में 29 राउंड में काउंटिंग चलेगी. सबसे कम मनेन्द्रगढ़ और भिलाई नगर में 12 राउंड में मतगणना होगी.

''कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना केन्द्रों में होने वाली मतों की गिनती के दौरान बिना प्राधिकार पत्र के किसी भी व्यक्ति को मतगणना कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.''- रीना बाबासाहेब कंगाले, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

मतगणना के दौरान अभ्यर्थी किसी भी टेबल पर जाकर मतगणना को देख सकेंगे, जबकि अभ्यर्थी के अभिकर्ता सिर्फ निर्धारित टेबल पर ही निरीक्षण करेंगे. मतगणना की पूरी कार्यवाही मतगणना प्रेक्षक और सामान्य प्रेक्षक की मौजूदगी और निगरानी में होगी. हर राउंड की समाप्ति पर अभ्यर्थी या उनके अभिकर्ता की मौजूदगी और प्रेक्षक की निगरानी में रैंडम आधार पर किसी दो कंट्रोल यूनिट की जांच की जाएगी. इसके अलावा सभी राउंड की मतगणना पूरी होने पर पांच वोटर वेरिफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (व्हीव्हीपेट) का ड्रॉ के जरिए चयन कर मतों का सत्यापन किया जाएगा.

पूरी मतगणना प्रक्रिया की रिकार्डिंग भी रखी जाएगी. प्रेक्षक और रिटर्निंग ऑफिसर को छोड़कर मतगणना कक्ष में किसी को भी मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी. कोई भी अन्य व्यक्ति अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण जैसे आईपेड, रिकार्डर, वीडियो कैमरा नहीं ले जा सकेंगे.

राजनांदगांव में मतगणना की तैयारी: राजनांदगांव जिले में लगभग 400 पुलिस और अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई .है तीन लेयर में यह सुरक्षा रहेगी जिसमें बीएसएफ, छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स और पुलिस की तैनाती रहेगी. सुबह 8 बजे से मतों की गिनती शुरू हो जाएगी.

गौरेला में 18 राउंड में काउंटिंग: गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में 242 मतदान केंद्रों से मिले ईवीएम मशीनों से काउंटिंग के लिए 14 टेबल बनाए गए है. यहां 18 राउंड में मतगणना की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को हॉर्स ट्रेडिंग का डर, जीत के बाद भी विधायकों को रोकना होगी बड़ी चुनौती
बीजेपी नेताओं ने किया छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने का दावा, जानिए क्या दिया तर्क

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों के लिए दो चरणों में वोटिंग हुई. 3 दिसंबर को अब मतगणना होगी. सभी 33 जिला मुख्यालयों में काउंटिंग की पूरी तैयारी कर ली गई है.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया ''सभी मतगणना केंद्रों में प्रेक्षकों की निगरानी में होने वाली मतगणना के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं. मतों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी. सबसे पहले सेवा मतदाताओं के मतों की गणना होगी. सबसे पहले ईटीपीबीएस (इलेक्ट्रानिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलैट सिस्टम) से मिले वोटों के क्यूआर कोड की स्कैनिंग होगी. फिर डाक मतपत्रों की गिनती शुरू होगी. साढ़े आठ बजे के बाद सभी टेबलों पर एक साथ मतगणना शुरू होगी."

छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों में से कवर्धा में सबसे ज्यादा 30 राउंड में मतगणना होगी. कसडोल में 29 राउंड में काउंटिंग चलेगी. सबसे कम मनेन्द्रगढ़ और भिलाई नगर में 12 राउंड में मतगणना होगी.

''कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना केन्द्रों में होने वाली मतों की गिनती के दौरान बिना प्राधिकार पत्र के किसी भी व्यक्ति को मतगणना कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.''- रीना बाबासाहेब कंगाले, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

मतगणना के दौरान अभ्यर्थी किसी भी टेबल पर जाकर मतगणना को देख सकेंगे, जबकि अभ्यर्थी के अभिकर्ता सिर्फ निर्धारित टेबल पर ही निरीक्षण करेंगे. मतगणना की पूरी कार्यवाही मतगणना प्रेक्षक और सामान्य प्रेक्षक की मौजूदगी और निगरानी में होगी. हर राउंड की समाप्ति पर अभ्यर्थी या उनके अभिकर्ता की मौजूदगी और प्रेक्षक की निगरानी में रैंडम आधार पर किसी दो कंट्रोल यूनिट की जांच की जाएगी. इसके अलावा सभी राउंड की मतगणना पूरी होने पर पांच वोटर वेरिफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (व्हीव्हीपेट) का ड्रॉ के जरिए चयन कर मतों का सत्यापन किया जाएगा.

पूरी मतगणना प्रक्रिया की रिकार्डिंग भी रखी जाएगी. प्रेक्षक और रिटर्निंग ऑफिसर को छोड़कर मतगणना कक्ष में किसी को भी मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी. कोई भी अन्य व्यक्ति अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण जैसे आईपेड, रिकार्डर, वीडियो कैमरा नहीं ले जा सकेंगे.

राजनांदगांव में मतगणना की तैयारी: राजनांदगांव जिले में लगभग 400 पुलिस और अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई .है तीन लेयर में यह सुरक्षा रहेगी जिसमें बीएसएफ, छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स और पुलिस की तैनाती रहेगी. सुबह 8 बजे से मतों की गिनती शुरू हो जाएगी.

गौरेला में 18 राउंड में काउंटिंग: गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में 242 मतदान केंद्रों से मिले ईवीएम मशीनों से काउंटिंग के लिए 14 टेबल बनाए गए है. यहां 18 राउंड में मतगणना की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को हॉर्स ट्रेडिंग का डर, जीत के बाद भी विधायकों को रोकना होगी बड़ी चुनौती
बीजेपी नेताओं ने किया छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने का दावा, जानिए क्या दिया तर्क
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.