ETV Bharat / state

ओम माथुर का चार दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा, कहा- कांग्रेस अपनी कुंडली दिखाए

भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर चार दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. इस बीच मीडिया से बातचीत कर माथुर ने कांग्रेस पर निशाना साधा. ओम माथुर का ये दौरान आगामी विधासभा को लेकर बेहद खास माना जा रहा है.

om mathur
ओम माथुर
author img

By

Published : May 28, 2023, 2:08 PM IST

ओम माथुर का कांग्रेस पर वार

रायपुर: छत्तीसगढ़ में भाजपा विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है. कांग्रेस को मात देने की भाजपा पुरजोर कोशिश कर रही है. इस बीच भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर 4 दिवसीय के लिए छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बघेल सरकार पर जमकर निशाना साधा. माथुर ने कहा कि, कांग्रेस अपनी कुंडली दिखाए. रायपुर जाने से पहले ओम माथुर ने सुकमा में पीएम मोदी के मन की बात का 101वां एपीसोड सुना.

7 जिलों में होगी विधासभावार बैठक: ओम माथुर अपने दौरे को पूर्ण रूप से संगठनात्मक दौरा बता रहे हैं. उन्होंने कहा, "अब लगातार मेरा छत्तीसगढ़ आना-जाना रहेगा. मेरा मुख्य काम संगठन को खड़ा करना है. बस्तर क्षेत्र के 7 जिलों में विधानसभावार बैठक लूंगा और जिला के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर बूथ पर चर्चा करूंगा."

पूर्ण बहुमत से बनेगी सरकार: भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि इस बार भाजपा छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. इसके अलावा पिछली बार भाजपा के मिशन 65 को लेकर पूछे गए सवाल पर माथुर ने कहा कि "इस बार मिशन को लेकर चीजें तय नहीं है. अभी से कुछ कहना जल्दबाजी होगी."

कांग्रेस अपनी कुंडली दिखाए: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी के बयान पर ओम माथुर ने पलटवार किया. ओम माथुर ने कहा, "कांग्रेस को अपनी कुंडली दिखाना चाहिए. उनकी कुंडली की क्या स्थिति है. प्रमोद तिवारी को अपनी खुद की कुंडली दिखानी चाहिए."

Chhattisgarh Bjp Meeting : छत्तीसगढ़ में भाजपा का महासम्पर्क अभियान, जानिए क्या है ये चुनावी रणनीति

रमन सिंह ने की नक्सल समस्या के खात्मे के लिए इंटरस्टेट ज्वाइंट ऑपरेशन की मांग

man ki baat: छत्तीसगढ़ में दस हजार जगहों पर बीजेपी नेताओं ने सुनी मन की बात !

देश विश्व गुरु की ओर अग्रसर: पीएम मोदी के पिछले 9 सालों के कामों को लेकर ओम माथुर ने कहा कि," पूरी दुनिया आज प्रधानमंत्री मोदी के 9 सालों के कामों को देख रही है. 9 सालों में भारत के हर क्षेत्र में प्रगति हुई है. अन्य देश के प्रधान चाहे वह अमेरिका के राष्ट्रपति हो या रशिया और यूक्रेन में. अगर कोई शांति करा सकता है तो वह नरेंद्र मोदी करवा सकता है. अभी उनका 4 देशों का दौरा हुआ है. जिस तरह से उनका स्वागत हुआ सभी लोग यह देख रहे हैं. पिछले 9 सालों में देश की तरक्की हुई है. इससे ज्यादा हमारे लिए खुशी की बात क्या हो सकती है कि हमारा देश विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर हो रहा है."

जानिए कहा-कहां बैठक करेंगे ओम माथुर: भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर बस्तर में है. सुकमा में आज विधानसभा की कोर कमेटी की बैठक लेंगे. साथ ही जिला भाजपा की बैठक में भी शामिल होंगे. इस दौरान कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे. इसके बाद वे जगदलपुर में विधानसभा कोर कमेटी की बैठक लेंगे. साथ ही बस्तर जिले में बैठक करेंगे. 29 मई को ओम माथुर नारायणपुर में विधानसभा कोर समिति की बैठक और जिला कार्यसमिति की बैठक लेंगे. इसी दिन कोंडागांव और केशकाल बैठक लेंगे. 30 मई को माथुर दंतेवाड़ा ओर बीजापुर में बैठक लेंगे. 31 मई को भानुप्रतापपुर और अंतागढ़ कांकेर में में बैठक लेंगे. बता दें कि ओम माथुर का दौरा विधानसभा चुनाव को लेकर बेहद खास है. क्योंकि इस बार के बैठकों में पूरा फोकस चुनावी रणनीति और जनता के बीच जाकर बातचीत का होगा.

ओम माथुर का कांग्रेस पर वार

रायपुर: छत्तीसगढ़ में भाजपा विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है. कांग्रेस को मात देने की भाजपा पुरजोर कोशिश कर रही है. इस बीच भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर 4 दिवसीय के लिए छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बघेल सरकार पर जमकर निशाना साधा. माथुर ने कहा कि, कांग्रेस अपनी कुंडली दिखाए. रायपुर जाने से पहले ओम माथुर ने सुकमा में पीएम मोदी के मन की बात का 101वां एपीसोड सुना.

7 जिलों में होगी विधासभावार बैठक: ओम माथुर अपने दौरे को पूर्ण रूप से संगठनात्मक दौरा बता रहे हैं. उन्होंने कहा, "अब लगातार मेरा छत्तीसगढ़ आना-जाना रहेगा. मेरा मुख्य काम संगठन को खड़ा करना है. बस्तर क्षेत्र के 7 जिलों में विधानसभावार बैठक लूंगा और जिला के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर बूथ पर चर्चा करूंगा."

पूर्ण बहुमत से बनेगी सरकार: भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि इस बार भाजपा छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. इसके अलावा पिछली बार भाजपा के मिशन 65 को लेकर पूछे गए सवाल पर माथुर ने कहा कि "इस बार मिशन को लेकर चीजें तय नहीं है. अभी से कुछ कहना जल्दबाजी होगी."

कांग्रेस अपनी कुंडली दिखाए: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी के बयान पर ओम माथुर ने पलटवार किया. ओम माथुर ने कहा, "कांग्रेस को अपनी कुंडली दिखाना चाहिए. उनकी कुंडली की क्या स्थिति है. प्रमोद तिवारी को अपनी खुद की कुंडली दिखानी चाहिए."

Chhattisgarh Bjp Meeting : छत्तीसगढ़ में भाजपा का महासम्पर्क अभियान, जानिए क्या है ये चुनावी रणनीति

रमन सिंह ने की नक्सल समस्या के खात्मे के लिए इंटरस्टेट ज्वाइंट ऑपरेशन की मांग

man ki baat: छत्तीसगढ़ में दस हजार जगहों पर बीजेपी नेताओं ने सुनी मन की बात !

देश विश्व गुरु की ओर अग्रसर: पीएम मोदी के पिछले 9 सालों के कामों को लेकर ओम माथुर ने कहा कि," पूरी दुनिया आज प्रधानमंत्री मोदी के 9 सालों के कामों को देख रही है. 9 सालों में भारत के हर क्षेत्र में प्रगति हुई है. अन्य देश के प्रधान चाहे वह अमेरिका के राष्ट्रपति हो या रशिया और यूक्रेन में. अगर कोई शांति करा सकता है तो वह नरेंद्र मोदी करवा सकता है. अभी उनका 4 देशों का दौरा हुआ है. जिस तरह से उनका स्वागत हुआ सभी लोग यह देख रहे हैं. पिछले 9 सालों में देश की तरक्की हुई है. इससे ज्यादा हमारे लिए खुशी की बात क्या हो सकती है कि हमारा देश विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर हो रहा है."

जानिए कहा-कहां बैठक करेंगे ओम माथुर: भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर बस्तर में है. सुकमा में आज विधानसभा की कोर कमेटी की बैठक लेंगे. साथ ही जिला भाजपा की बैठक में भी शामिल होंगे. इस दौरान कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे. इसके बाद वे जगदलपुर में विधानसभा कोर कमेटी की बैठक लेंगे. साथ ही बस्तर जिले में बैठक करेंगे. 29 मई को ओम माथुर नारायणपुर में विधानसभा कोर समिति की बैठक और जिला कार्यसमिति की बैठक लेंगे. इसी दिन कोंडागांव और केशकाल बैठक लेंगे. 30 मई को माथुर दंतेवाड़ा ओर बीजापुर में बैठक लेंगे. 31 मई को भानुप्रतापपुर और अंतागढ़ कांकेर में में बैठक लेंगे. बता दें कि ओम माथुर का दौरा विधानसभा चुनाव को लेकर बेहद खास है. क्योंकि इस बार के बैठकों में पूरा फोकस चुनावी रणनीति और जनता के बीच जाकर बातचीत का होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.