रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में एक बार फिर अप्रत्याशित नतीजे सामने आये हैं. तमाम एग्जिट पोल्स को गलत साबित करते हुए बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में प्रचंड हुमत हासिल की है. बीजेपी ने प्रदेश की 90 सीटों में से 54 सीटों पर जीत हासिल किया है. जबकि कांग्रेस 35 सीटों पर विजयी रही. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी 01 सीट जीतने में कामयाब रही. इसके साथ ही बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के दो आदिवासी बहुल संभागों सरगुजा और बस्तर की 26 विधानसभा सीटों में 22 सीटों पर जीत दर्ज की है.
कांग्रेस से वापस लिया बस्तर और सरगुजा संभाग: बस्तर संभाग में 12 सीटें हैं, जिनमें से 11 एसटी के लिए आरक्षित है. 2018 के चुनावों में कांग्रेस ने इन 12 सीटों में से 11 सीटें जीती थीं, जबकि भाजपा केवल दंतेवाड़ा में जीतने में सफल रही थी. वहीं कांग्रेस ने सरगुजा संभाग में अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित नौ सहित सभी 14 सीटें जीती थीं. लेकिन 2023 के चुनावी नतीजों के बाद भारतीय जनता पार्टी ने इन दोनों संभागों को कांग्रेस से छीन लिया है. बस्तर और सरगुजा की 26 में से 22 सीटों पर बीजेपी ने शानदार जीत हासिल किया है. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 में 90 सदस्यीय विधानसभा में 68 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जिसके बाद 15 साल से सत्ता में बैठी भाजपा की रमन सरकार बुरी तरह हार गई. बीजेपी केवल 15 सीटें जीत सकी थी. कांग्रेस की इस शानदार जीत में बस्तर संभाग और सरगुजा संभाग की सीटों का बड़ा योगदान था.
सरगुजा की सभी 14 सीटों पर जीती बीजेपी: 2023 के चुनावी नतीजे रविवार को घोषित किए गए. इन नतीजों में भाजपा ने सरगुजा संभाग की सभी 14 सीटें जीत ली हैं. जिनमें बीजेपी ने अंबिकापुर, मनेंद्रगढ़, बैकुंठपुर, प्रेमनगर, प्रतापपुर, रामानुगंज, सामरी, लुंड्रा, सीतापुर, जशपुर, कुनकुरी, भटगांव, भरतपुत-सोनहत और पत्थलगांव सीट से जीत हासिल की है. कांग्रेस ने प्रतापपुर, सामरी, रामानुगंज और मनेंद्रगढ़ से अपने मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिया था, ये सभी चार सीटें कांग्रेस हार गई है.
सिंहदेव और अमरजीत भी हारे: अंबिकापुर में कांग्रेस के दिग्गज नेता और उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव भाजपा के राजेश अग्रवाल से 94 वोटों के मामूली अंतर से हार गए. कांग्रेस के वरिष्ठ आदिवासी नेता और मंत्री अमरजीत भगत भी सीतापुर सीट पर भाजपा के पूर्व सीआरपीएफ कर्मी राम कुमार टोप्पा से 17160 वोटों के अंतर से हार गए. जबकि भाजपा सांसद गोमती साय ने पत्थलगांव में कांग्रेस के रामपुकार सिंह को 255 वोटों से हराया है. भरतपुर-सोनहत सीट पर बीजेपी की वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी गुलाब सिंह कमरो को 4919 वोटों से हरा दिया है.
बस्तर की 12 में से 8 पर बीजेपी का कब्जा: 2023 चुनाव में बस्तर संभाग में कांग्रेस सिर्फ चार सीटें जीत पाई है. जबकि बीजेपी ने अंतागढ़, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, जगदलपुर, चित्रकोट, नारायणपुर और दंतेवाड़ा सीट पर जीत हासिल की है. वहीं बस्तर में जीतने वाले कांग्रेस के चार उम्मीदवार कवासी लखमा (कोंटा) और विक्रम मंडावी (बीजापुर), लखेश्वर बघेल (बस्तर) और सावित्री मंडावी (भानुप्रतापपुर) हैं. छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रमुख बैज भी चित्रकोट सीट पर भाजपा के विनायक गोयल से 8,370 वोटों से हार गए, जबकि मोहन मरकाम को कोंडागांव में बीजेपी की लता उसेंडी से 18,572 वोटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा. कांग्रेस ने अंतागढ़, कांकेर, दंतेवाड़ा, चित्रकोट और जगदलपुर से अपने मौजूदा विधायकों का टिकट काटा था. पार्टी इन पांचों सीटों पर हार गई है.