रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र का समापन की घोषणा कर दी गई है. विधानसभा सत्र के अवधि में संशोधन किया गया है. विधानसभा का सत्र 25 नवंबर से 6 दिसंबर तक आयोजित था. सोमवार को ही इसके समापन की घोषणा कर दी गई है.
विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने सत्र समाप्ति की घोषणा की. शीतकालीन सत्र में कुल 6 बैठकों में 30 घंटे की चर्चा हुई है. तारांकित और अतारांकित के कुल 1हजार 4सौं 72 प्रश्नों की सुचनाएं मिली थी. ध्यानाकर्षण में 74 सूचनाएं आई हैं.
विधानसभा अध्यक्ष ने किया आभार
विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने कहा कि, 'मैं सदन की सूचारु कार्यवाही के लिए सभी स्दस्यों का आभार प्रकट करता हूं. उन्होंने बताया कि 'विधानसभा के इस सत्र में धान खरीदी, सारकेगुड़ा और नान घोटाले जैसे मुद्दों पर जमकर हंगामा हुआ.