ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में कोविड वैक्सिन को लेकर तैयारियां तेज, पहले दौर में हेल्थ वर्कर्स को लगेगा टीका - छत्तीसगढ़ कोरोना वैक्सीन

छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीन के उपयोग के लिए बड़े स्तर पर तैयारी की जा रही है. कोरोना टीकाकरण का कार्यक्रम मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल के साथ यूपीएचसी और पीएचसी में भी किया जाएगा. इस दौरान पांच सदस्यीय टीम ड्यूटी करेगी.

chhattisgarh uphc and phc are preparing for covid 19 vaccine
छत्तीसगढ़ में कोविड वैक्सिन को लेकर तैयारियां तेज
author img

By

Published : Dec 23, 2020, 6:50 PM IST

Updated : Dec 23, 2020, 6:57 PM IST

रायपुर: कोरोना वैक्सीन की सुगबुगाहट के बीच लंबे समय से राज्य का स्वास्थ्य विभाग केंद्र सरकार की गाइडलाइन का इंतजार कर रहा है. वैसे तो कोरोना के वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार से स्वास्थ विभाग को किसी तरह की गाइडलाइन नहीं दी गई है, लेकिन वैक्सीन के उपयोग के लिए राज्य में बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही है.

कोरोना टीकाकरण का कार्यक्रम मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल के साथ यूपीएचसी और पीएचसी में भी किया जाएगा. इस दौरान पांच सदस्यीय टीम ड्यूटी करेगी. वैक्सीन के रखरखाव से लेकर सुरक्षा के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है. पहले दौर में जिन 2 लाख 28 हजार हेल्थ वर्करों को टीका लगाया जाएगा, उनकी सूची भी काफी पहले से तैयार की जा चुकी है. वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए एक निर्धारित तापमान वाले 10 पॉइंट बनाए गए है.

ट्रेनिंग की हो चुकी है शुरुआत

सुरक्षित टीकाकरण कार्यक्रम के लिए राज्य जिला स्तर पर ट्रेनिंग भी दी जा रही है. इसके अलावा ब्लॉक स्तर पर प्रक्रिया अगले सप्ताह तक पूर्ण होने की संभावनाएं है. स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण का कार्यक्रम सभी मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल समेत सभी स्वास्थ्य केंद्रों में होगा. इसे लेकर प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्रशिक्षित भी किया जा रहा है.

स्वास्थ्यकर्मियों को दी जाएगी प्राथमिकता

केंद्र सरकार की गाइडलाइन के हिसाब से प्रदेश में पहले दौर में हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी. स्वास्थ्य विभाग ने शासकीय के साथ निजी स्वास्थ्य केंद्रों में अपनी सेवा देने वाले कर्मचारियों का डाटा भी तैयार कर लिया गया है.

रायपुर: कोरोना वैक्सीन की सुगबुगाहट के बीच लंबे समय से राज्य का स्वास्थ्य विभाग केंद्र सरकार की गाइडलाइन का इंतजार कर रहा है. वैसे तो कोरोना के वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार से स्वास्थ विभाग को किसी तरह की गाइडलाइन नहीं दी गई है, लेकिन वैक्सीन के उपयोग के लिए राज्य में बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही है.

कोरोना टीकाकरण का कार्यक्रम मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल के साथ यूपीएचसी और पीएचसी में भी किया जाएगा. इस दौरान पांच सदस्यीय टीम ड्यूटी करेगी. वैक्सीन के रखरखाव से लेकर सुरक्षा के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है. पहले दौर में जिन 2 लाख 28 हजार हेल्थ वर्करों को टीका लगाया जाएगा, उनकी सूची भी काफी पहले से तैयार की जा चुकी है. वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए एक निर्धारित तापमान वाले 10 पॉइंट बनाए गए है.

ट्रेनिंग की हो चुकी है शुरुआत

सुरक्षित टीकाकरण कार्यक्रम के लिए राज्य जिला स्तर पर ट्रेनिंग भी दी जा रही है. इसके अलावा ब्लॉक स्तर पर प्रक्रिया अगले सप्ताह तक पूर्ण होने की संभावनाएं है. स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण का कार्यक्रम सभी मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल समेत सभी स्वास्थ्य केंद्रों में होगा. इसे लेकर प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्रशिक्षित भी किया जा रहा है.

स्वास्थ्यकर्मियों को दी जाएगी प्राथमिकता

केंद्र सरकार की गाइडलाइन के हिसाब से प्रदेश में पहले दौर में हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी. स्वास्थ्य विभाग ने शासकीय के साथ निजी स्वास्थ्य केंद्रों में अपनी सेवा देने वाले कर्मचारियों का डाटा भी तैयार कर लिया गया है.

Last Updated : Dec 23, 2020, 6:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.