रायपुर: छत्तीसगढ़ में प्रशिक्षित बीएड- डीएड संघ (Chhattisgarh Trained D Ed and B Ed Organization ) ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है. दबाव के बाद आंदोलन स्थगित कर दिया गया है. बीएड- डीएड संघ आज सीएम आवास का घेराव करने वाला था. धरना प्रदर्शन के लिए asp सिटी और adm रायपुर के साथ बैठक हुई थी. बीएड- डीएड संघ जल्द ही अगली तारीख का ऐलान करेगा.
दरअसल प्रदेश में हजारों बीएड- डीएड (D Ed and B Ed) कैंडिडेट चयन के बाद भी नियुक्ति नहीं मिलने से सरकार से नाराज हैं. इसी नाराजगी को लेकर छत्तीसगढ़ के प्रशिक्षित बीएड- डीएड संघ (Chhattisgarh Trained D Ed and B Ed Organization ) आज बड़ा आंदोलन करने जा रहे थे. प्रदेश भर से प्रदर्शनकारी रायपुर में जुटे थे. आंदोलन स्थगित करने के बाद प्रशिक्षित बीएड- डीएड संघ ने शिक्षा मंत्री से मुलाकात की है. यह मुलाकात बेनतीजा रही है. जिसके बाद डीएड, बीएड संघ ने आंदोलन जारी रखने का फैसला लिया है. 30 जून तक डीएड-बीएड शिक्षाकर्मी अपने अपने घरों के बाहर धरना देंगे.
रमन सिंह ने किया ट्वीट
इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट में कहा है कि 'मुझे सूचना मिली है कि शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर अभ्यर्थी 8 जून को आंदोलन करने वाले थे लेकिन पुलिस ने शिक्षक संघ के पदाधिकारियों को घर से उठाकर हिरासत में ले लिया. सीएम भूपेश बघेल असहमति और अभिव्यक्ति की आवाज को दबाकर लोकतंत्र का गला घोंट रहे हैं. यह बेहद शर्मनाक है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दुर्ग और बालोद के विभिन्न विकास कार्याें का करेंगे भूमिपूजन
बीएड- डीएड संघ से मुलाकात के बाद शिक्षा मंत्री ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही प्रदेश में नियुक्तियां होंगी. उन्होंने कहा है कि कोरोना संकट खत्म होने के बाद स्कूल खुलने पर नियुक्तियां होंगी. लेकिन शिक्षा मंत्री के आश्वासन को डीएड-बीएड संघ ने नहीं माना है. उन्होंने धरना प्रदर्शन जारी रखने का फैसला लिया है.