रायपुर: पिछले कुछ दिनों से लगातार सोना और चांदी की दरों में उछाल दर्ज किया जा रहा है. बीते हफ्ते रायपुर में सराफा बाजार स्थिर था. जिसके बाद इस हफ्ते उसमें तेजी देखी जा रही है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 24 कैरेट सोने की कीमत 57200 रुपये तोला है. वहीं 22 कैरेट गोल्ड 54480 रुपये का है. छत्तीसगढ़ में चांदी का भाव 72700 रुपये है. दुर्ग में इसकी कीमत 54 हजार 600 रुपये है. बिलासपुर में गोल्ड 54520 रुपये है. कोरबा में गोल्ड 54620 रुपये का है. राजनांदगांव में सोना 54 हजार 530 रुपये का एक तोला है. रायगढ़ में सोना 54 हजार 520 रुपये तोला है. अंबिकापुर में गोल्ड 54 हजार 640 रुपये तोला है. जगदलपुर में सोने की कीमत 54500 रुपये एक तोले की है.
छत्तीसगढ़ पेट्रोल रेट अपडेट: छत्तीसगढ़ में पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है. अंबिकापुर में 1 लीटर पेट्रोल 103.58 रुपये का एक लीटर है. बिलासपुर में पेट्रोल 103.14 रूपए का है, धमतरी पेट्रोल 103 रुपये लीटर है. दुर्ग में पेट्रोल 102.69 रुपये लीटर है. जशपुर में पेट्रोल 104.34 पैसे पर है. धमतरी में पेट्रोल 103 रुपये प्रति लीटर है. जांजगीर में इसकी कीमत 102 रुपये है. महासमुंद में 102.62 रुपए का है, सूरजपुर में 103.70 रुपये का है, रायगढ़ में 103.41 रुपये का है. कोरबा में पेट्रोल 10212 रुपये लीटर है. कवर्धा में पेट्रोल 103.36 रुपये है. राजनांदगांव में 103.16 रुपये है, जगदलपुर में पेट्रोल 105.21 रुपये का है, नारायणपुर में यह 104.80 रुपये का है.
छत्तीसगढ़ में डीजल का रेट: छत्तीसगढ़ में डीजल की कीमतें भी आज नहीं बढ़ी हैं. अंबिकापुर में डीजल का भाव 96.55 रुपये है. बीजापुर में डीजल 87.70 रूपए कै है. बिलासपुर में यह 96.12 रुपये का है. दंतेवाड़ा में डीजल 98 रुपये 94 पैसे का मिल रहा है. धमतरी में डीजल की कीमत 95.97 रुपए का है, दुर्ग में डीजल 95.67 रुपये का है. जगदलपुर में डीजल का भाव 98.15 रुपये है, जांजगीर में यह 95.63 रुपये है, जशपुर में यहा 97.45 रुपये लीटर है. कांकेर में डीजल 96.97 रुपये का है, कवर्धा में डीजल 96.32 रुपये का है, कोरबा में डीजल 95.11 रुपये का है. महासमुंद में यह 95.60 रुपये का है, नारायणपुर में डीजल 97.75 रुपये का है, रायगढ़ में यह 96.38 रुपये का है.राजनांदगांव में डीजल 96.13 रुपये का है, सूरजपुर में यह 96.67 रुपये का है.
यह भी पढ़ें: World Water Day 2023: जानिए क्या है विश्व जल दिवस का इतिहास और महत्व
रायपुर मंडी रेट्स: छत्तीसगढ़ के मौसम में परिवर्तन हुआ है. जिस वजह से फल और सब्जियां महंगी हुई हैं. टमाटर की कीमत 12 रुपये है. बैंगन 20 रुपये किलो है. करेला 40 रुपये किलो है. पत्ता गोभी 12 रुपये किलो है. फूल गोभी 20 रुपये का एक किलो है. लौकी 10 रुपये किलो है. कद्दू की कीमत 20 रुपये किलो है. शिमला मिर्च और बरबटी 20 रुपये में एक किलो है. भिंडी बाजार में 40 रुपये में मिल रहा है.