ETV Bharat / state

गुरुवार को यूक्रेन से छत्तीसगढ़ के 30 विद्यार्थी लौटे, अब तक 69 की हुई सकुशल वापसी - नई दिल्ली के छत्तीसगढ़ भवन में सहायता केंद्र स्थापित

यूक्रेन से छत्तीसगढ़ के 30 विद्यार्थी आज वापस लौटे(Chhattisgarh Students returned from Ukraine ) हैं. अब तक छत्तीसगढ़ में कुल 69 बच्चों की सकुशल वापसी की गई है.

Chhattisgarh students returned from Ukraine
सकुशल लौटे छत्तीसगढ़ के छात्र
author img

By

Published : Mar 3, 2022, 11:05 PM IST

रायपुर: यूक्रेन में फंसे भारत के छात्रों के आने का सिलसिला लगातार जारी (Chhattisgarh Students returned from Ukraine ) है. केंद्र सरकार द्वारा लगातार अलग-अलग देशों से विद्यार्थियों को लाने का सिलसिला चल रहा है. यूक्रेन से छत्तीसगढ़ के 30 छात्र गुरुवार को नई दिल्ली लौटे हैं. अब तक प्रदेश के 69 छात्रों की यूक्रेन से सकुशल वापसी हो चुकी है.यूक्रेन से वापस आने वाले प्रदेश के छात्रों के लिए नई दिल्ली में खास व्यवस्था की गई है. छत्तीसगढ़ सरकार दिल्ली से छत्तीसगढ़ के सभी छात्रों के घर आने की सुविधाएं कर रही है.

आवासीय आयुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को 30 छात्र यूक्रेन से नई दिल्ली वापस लौटे हैं. सभी छात्रों को छत्तीसगढ़ भवन में कुछ देर ठहरने के बाद फ्लाइट से रायपुर के लिए रवाना किया गया. छात्रों को सहायता प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर नई दिल्ली के छत्तीसगढ़ भवन में सहायता केंद्र स्थापित किया गया है.यहां इन छात्रों को वाहन, आवास और भोजन की सुविधा प्रदान की जा रही है. इसके अलावा, छात्रों को उनके गृहनगर वापस लाने के लिए हवाई टिकट सहित सभी आवश्यक व्यवस्था की गई है.

यह भी पढ़ें: कांकेर में नक्सली मुठभेड़ : डीआरजी-बीएसएफ जवानों पर नक्सलियों ने की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में भाग निकले

ये छात्र लौटे वापस

  • दल्लीराजहरा के हेमंत कुमार साहू
  • महासमुंद के कमलेश साहू, आकाश तिवारी
  • रायगढ़ के ओमप्रकाश पटेल, समीर कुमार भोई, अभिषेक सिंह
  • रायपुर के अफसार अंसारी, अमल पिल्लई, आद्यशा मोहंती, बोइदी आयुश्री, साक्षी अग्रवाल, जगदीश साहू, भुवन रायकवार, अपूर्वा वर्मा, अभिजीत वानी
  • राजनांदगांव की ऋषिका घोष, संजना श्रीवास्तव
  • दुर्ग के दिव्यान्श दुबे
  • चिरमिरी के संदीप कुमार डेविड, अभिषेक कुमार पटेल, प्रांजल तिवारी
  • अम्बिकापुर के शिवम सिंह
  • बिलासपुर की रिया, अदिति
  • जांजगीर के चन्द्र प्रकाश राठौर, तुषार गिरी गोस्वामी, शुभम कुमार, निहारिका गवेल
  • धर्मजयगढ़ की शिफा खुर्शीद
  • कोरबा के अयान चक्रवर्ती गुरुवार को नई दिल्ली लौटे हैं.

रायपुर: यूक्रेन में फंसे भारत के छात्रों के आने का सिलसिला लगातार जारी (Chhattisgarh Students returned from Ukraine ) है. केंद्र सरकार द्वारा लगातार अलग-अलग देशों से विद्यार्थियों को लाने का सिलसिला चल रहा है. यूक्रेन से छत्तीसगढ़ के 30 छात्र गुरुवार को नई दिल्ली लौटे हैं. अब तक प्रदेश के 69 छात्रों की यूक्रेन से सकुशल वापसी हो चुकी है.यूक्रेन से वापस आने वाले प्रदेश के छात्रों के लिए नई दिल्ली में खास व्यवस्था की गई है. छत्तीसगढ़ सरकार दिल्ली से छत्तीसगढ़ के सभी छात्रों के घर आने की सुविधाएं कर रही है.

आवासीय आयुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को 30 छात्र यूक्रेन से नई दिल्ली वापस लौटे हैं. सभी छात्रों को छत्तीसगढ़ भवन में कुछ देर ठहरने के बाद फ्लाइट से रायपुर के लिए रवाना किया गया. छात्रों को सहायता प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर नई दिल्ली के छत्तीसगढ़ भवन में सहायता केंद्र स्थापित किया गया है.यहां इन छात्रों को वाहन, आवास और भोजन की सुविधा प्रदान की जा रही है. इसके अलावा, छात्रों को उनके गृहनगर वापस लाने के लिए हवाई टिकट सहित सभी आवश्यक व्यवस्था की गई है.

यह भी पढ़ें: कांकेर में नक्सली मुठभेड़ : डीआरजी-बीएसएफ जवानों पर नक्सलियों ने की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में भाग निकले

ये छात्र लौटे वापस

  • दल्लीराजहरा के हेमंत कुमार साहू
  • महासमुंद के कमलेश साहू, आकाश तिवारी
  • रायगढ़ के ओमप्रकाश पटेल, समीर कुमार भोई, अभिषेक सिंह
  • रायपुर के अफसार अंसारी, अमल पिल्लई, आद्यशा मोहंती, बोइदी आयुश्री, साक्षी अग्रवाल, जगदीश साहू, भुवन रायकवार, अपूर्वा वर्मा, अभिजीत वानी
  • राजनांदगांव की ऋषिका घोष, संजना श्रीवास्तव
  • दुर्ग के दिव्यान्श दुबे
  • चिरमिरी के संदीप कुमार डेविड, अभिषेक कुमार पटेल, प्रांजल तिवारी
  • अम्बिकापुर के शिवम सिंह
  • बिलासपुर की रिया, अदिति
  • जांजगीर के चन्द्र प्रकाश राठौर, तुषार गिरी गोस्वामी, शुभम कुमार, निहारिका गवेल
  • धर्मजयगढ़ की शिफा खुर्शीद
  • कोरबा के अयान चक्रवर्ती गुरुवार को नई दिल्ली लौटे हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.