रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने एडवायजरी जारी करते हुए कहा कि रमजान के महीने के दौरान प्रदेश की किसी भी मस्जिदों में नजाम अदा नहीं की जाएगी.साथ ही यह भी कहा कि सभी घरों में ही रहकर नमाज अदा करेंगे.
दरअसल, आगमी 25 अप्रैल से 1 महीने के लिए रमजान का पाक महीना शुरू होने वाला है. वहीं कोरोना के मद्देनजर प्रदेश में लॉकडाउन जारी है. इसे देखते हुए आगामी रमजान के मद्देनजर एडवायजरी जारी की गई है.
नियम के मुताबिक प्रदेश की मस्जिदों को समयनुसार लाउडस्पीकर पर अजान देने की सुविधा रहेगी. जिसका पालन सभी घर पर रह करेंगे.