रायपुर : शनिवार साइंस कॉलेज मैदान में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव एवं लोक साहित्य सम्मेलन का शुभारंभ किया गया. यह महोत्सव 28 जनवरी से 30 जनवरी चलेगा. खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से आयोजित किए गए इस महोत्सव में शास्त्रीय गायन वादन , वाद विवाद, निबंध , छत्तीसगढ़ लोक नृत्य प्रतियोगिता, चित्रकला, छत्तीसगढ़ की पारंपरिक वेशभूषा और व्यंजनों का फूड फेस्टिवल का होगा आयोजन.
कौन कौन हुआ कार्यक्रम में शामिल :कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम से सिंह टेकाम, महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता खेल एवं युवा कल्याण विभाग मंत्री उमेश पटेल ने की.
-
LIVE: राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2023 (साइंस कॉलेज मैदान, रायपुर) https://t.co/7JMuIyblKp
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) January 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">LIVE: राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2023 (साइंस कॉलेज मैदान, रायपुर) https://t.co/7JMuIyblKp
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) January 28, 2023LIVE: राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2023 (साइंस कॉलेज मैदान, रायपुर) https://t.co/7JMuIyblKp
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) January 28, 2023
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के कई जिलों में छाए रह सकते हैं बादल
कलाकारों ने की परेड मार्च : कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में अलग अलग संभाग से पहुंचे युवा कलाकारों ने छत्तीसगढ़ लोक नृत्यों के साथ परेड मार्च किया. कलाकरों ने छतीसगढ़ी लोक नृत्य, पंथी ,ददरिया, कर्मा, सैला, जैसे नृत्यों का प्रदर्शन किया. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ करने वाले थे.हालांकि किसी कारणवश सीएम कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए.
जानिए कैसे होगी पार्किंग व्यवस्था : राज्यभर से यूथ फेस्टिवल में भाग लेने आए प्रतिभागियों के वाहन यूनिवर्सिटी गेट के सामने सिटी बस डिपो में वाहन पार्क करेंगे. कार्यक्रम खत्म होने के बाद डिपो पार्किंग से ही गाड़ी में बैठकर अपने आवास स्थल के लिए रवाना होंगे.
महासमुंद बलौदाबाजार गरियाबंद और धमतरी जिले से आने वाले दर्शक टाटीबंध चौक से जीई रोड होकर यूनिवर्सिटी गेट में दर्शकों को उतारकर एनसीसी ग्राउंड पार्किंग स्थल पर अपना वाहन पार्क करेंगे.दुर्ग और राजनांदगांव की ओर से आने वाले दर्शक टाटीबंध चौक से जीई रोड होकर एम्स हॉस्पिटल महोबा बाजार चौक से यूनिवर्सिटी गेट के सामने निर्धारित दर्शकों को उतारकर एनआईटी पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद बस डिपो के अंदर जाकर अपने वाहन पर सवार होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
बिलासपुर, बेमेतरा और कबीरधाम की ओर से आने वाले दर्शक भनपुरी तिराहा से रिंग रोड नंबर 2 होकर टाटीबंध चौक से जीई रोड होते हुए एम्स हॉस्पिटल, मोहबा बाजार चौक से यूनिवर्सिटी गेट के सामने निर्धारित एनआईटी पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क कर करेंगे. वे पैदल चलकर कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद निर्धारित पार्किंग स्थल में जाकर अपने वाहन पर सवार होकर अपने गंतव्य तक जा सकेंगे.रायपुर शहर से आने वाले दर्शक शास्त्री चौक जय स्तंभ चौक आमापारा तिराहा आश्रम तिराहा डीडीयू नया मार्ग तिराहा से निर्धारित एनआईटी पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे.