रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में एक बार फिर गुटबाजी खुलकर देखने को मिल रही है. इस बार ये किसी मंत्रियों के बीच नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के बीच देखने को मिला है. कांग्रेस की इस गुटबाजी को लपकते हुए रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ में बार बार आदिवासियों के अपमान का आरोप लगा दिया.
क्या है पूरा मामला: गुरुवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों को नया प्रभार का आदेश जारी किया था. गुरुवार को ही कांग्रेस की दो दिवसीय बैठक में शामिल होने छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा रायपुर पहुंची थी. रायपुर पहुंचने के बाद शैलजा ने पीसीस चीफ की तरफ से दिया गया पदाधिकारियों का आदेश रद्द कर दिया. साथ ही शैलजा ने मोहन मरकाम को पत्र लिखकर कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी में रवि घोष को महामंत्री प्रभारी प्रशासन एवं संगठन के पद का प्रभार दिया जाए.
शैलजा ने यह पत्र गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास में हुई बैठक के बाद मोहन मरकाम को लिखा. इस बैठक में कुमारी शैलजा के अलावा विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे.
-
चापलूसी, जी हजूरी वाले सब इनाम के हक़दार है
— Dr Raman Singh (@drramansingh) June 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जिनकी रीढ़ सलामत है उन्हें झेलना तिरस्कार है।
रिमोट कंट्रोल संचालित कांग्रेस की प्रभारी कुमारी शैलजा जी का यह आदेश पूरे छत्तीसगढ़ के आदिवासियों का अपमान है।
आपसी कलह के चलते पहले आदिवासी प्रदेश अध्यक्ष @MohanMarkamPCC की तस्वीर से… pic.twitter.com/EiEVjrN4ON
">चापलूसी, जी हजूरी वाले सब इनाम के हक़दार है
— Dr Raman Singh (@drramansingh) June 22, 2023
जिनकी रीढ़ सलामत है उन्हें झेलना तिरस्कार है।
रिमोट कंट्रोल संचालित कांग्रेस की प्रभारी कुमारी शैलजा जी का यह आदेश पूरे छत्तीसगढ़ के आदिवासियों का अपमान है।
आपसी कलह के चलते पहले आदिवासी प्रदेश अध्यक्ष @MohanMarkamPCC की तस्वीर से… pic.twitter.com/EiEVjrN4ONचापलूसी, जी हजूरी वाले सब इनाम के हक़दार है
— Dr Raman Singh (@drramansingh) June 22, 2023
जिनकी रीढ़ सलामत है उन्हें झेलना तिरस्कार है।
रिमोट कंट्रोल संचालित कांग्रेस की प्रभारी कुमारी शैलजा जी का यह आदेश पूरे छत्तीसगढ़ के आदिवासियों का अपमान है।
आपसी कलह के चलते पहले आदिवासी प्रदेश अध्यक्ष @MohanMarkamPCC की तस्वीर से… pic.twitter.com/EiEVjrN4ON
रमन सिंह का आरोप: भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने शैलजा के आदेश को आदिवासियों का अपमान बताया है. रमन सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि "चापलूसी, जी हजूरी वाले सब इनाम के हक़दार है जिनकी रीढ़ सलामत है उन्हें झेलना तिरस्कार है. रिमोट कंट्रोल संचालित कांग्रेस की प्रभारी कुमारी शैलजा का यह आदेश पूरे छत्तीसगढ़ के आदिवासियों का अपमान है. आपसी कलह के चलते पहले आदिवासी प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम की तस्वीर से परहेज था, अब उनकी कलम से निकले आदेश को निरस्त कर दाऊ ने अपनी नीयत स्पष्ट कर दी है.