ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में तीन साल से नहीं हुआ खेल अलंकरण , खिलाड़ियों में छाई मायूसी - वॉलीबॉल खिलाड़ी आयुष शर्मा

Chhattisgarh Sportspersons angry छत्तीसगढ़ में खेल अलंकरण पुरस्कार का आयोजन नहीं हो पाया है. इससे खिलाड़ियों में मायूसी छा गई है. छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी अलंकरण की मांग कर रहे हैं ताकि खेल में वह आगे बढ़ सकें. khel alankaran in Chhattisgarh राज्य में खेल अलंकरण नहीं होने से खिलाड़ियों का मनोबल भी कम हो रहा है. अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही खेल अलंकरण की घोषणा होगी. Sportspersons angry over delay on sports awards

Chhattisgarh Sportspersons angry
छत्तीसगढ़ में खेल अलंकरण पुरस्कार
author img

By

Published : Nov 27, 2022, 6:29 PM IST

रायपुर: Chhattisgarh Sportspersons angry छत्तीसगढ़ में पिछले 3 सालों से खेल अलंकरण नहीं हो पाया है. यह समारोह खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आयोजित होता है. खेल अलंकरण समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मनित किया जाता है. राज्य में खेल अलंकरण नहीं होने से खिलाड़ियों का मनोबल भी कम हो रहा है. ऐसे में ईटीवी भारत में खिलाड़ियों के साथ ही खेल संघ के पदाधिकारियों से भी बातचीत की आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा. khel alankaran in Chhattisgarh



खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने कैसे करें प्रेरित: कोच संजय शुक्ला बताते हैं कि "खिलाड़ी कई प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त कर रहे हैं, लेकिन उन्हें प्रोत्साहन सरकार की ओर से नहीं मिल रहा है. ऐसे में कोच भी अब उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने कैसे प्रेरित करेंगे. अलंकरण होंगे तो खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा और खेल में भी निखार आएगा. तिथि तय कर आयोजन करना चाहिए. 3 साल में प्रदेश के कई खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल हासिल कर लिया है." Sportspersons angry over delay on sports awards

खिलाड़ी खेल से बना रहे दूरी: ओलंपिक खिलाड़ी जगदीश विश्वकर्मा ने बताया कि "हम मैदान में मेहनत कर प्रदेश और देश के लिए मेडल हासिल कर रहे हैं. लेकिन खेल विभाग 3 साल से हमारे लिए 1 दिन का खेल अलंकरण आयोजित नहीं करवा पा रहा है. अलंकरण से मिली राशि से जरूरत का सामान खरीदते हैं. कोरोना के बाद सभी परेशान हैं. प्रोत्साहन नहीं मिलने के कारण अब खिलाड़ियों ने मैदान और खेल से भी दूरी बनानी शुरू कर दी है. खेल विभाग को इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए".

"अलंकरण सम्मान मिलने से खिलाड़ी को गर्व महसूस होता है": पैरा खिलाड़ी सविता निषाद बताती हैं "खेल में जीत के बाद हमें पुरस्कार मिलता है. वह हर खिलाड़ी के लिए बड़ा दिन होता है. अलंकरण होने से खिलाड़ी भी खुद को गौरवान्वित करते हैं. उनमें खेल का झुकाव भी बढ़ता है. खेल विभाग का सहयोग नहीं मिलने से अब खिलाड़ी भी मैदान से दूरी बना रहे हैं. 3 सालों से आयोजन नहीं होने से खिलाड़ी भी अब मायूस है. खेल विभाग को यह आयोजन जल्द करना चाहिए. कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें राशि मिलने से अपनी जरूरत की चीजें भी खरीद देते हैं."

ये भी पढ़ें: रायपुर : खेल अलंकरण समारोह, सम्मान पाकर बोले खिलाड़ी - 'देश के लिए मेडल लाने की है तैयारी'

खिलाड़ियों में जबरदस्त मायूसी: वॉलीबॉल खिलाड़ी आयुष शर्मा बताते हैं कि "जब कोई खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड हासिल करता है उसे एक उम्मीद जरूर रहती है खेल विभाग से उसे सम्मान मिलेगा आज ऐसे खिलाड़ी का सपना खेल अलंकरण नहीं होने से पूरा नहीं हो सका है खेल विभाग को जल आयोजन करना चाहिए जिससे खिलाड़ियों में नया उत्साह आएगा"



खेल विभाग के अधिकारियों का बयान: खेल एवं युवा कल्याण विभाग की डायरेक्टर श्वेता सिन्हा बताती हैं कि "खेल अलंकरण को लेकर विभाग की तैयारी पूरी हो चुकी है जिन खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया जाना है. उनके नाम का चयन हो चुका है. आयोजन को लेकर रूपरेखा बन चुकी है. जल्द ही तिथि तय किए जाने बाद खिलाड़ियों को सम्मान और पुरस्कार दिया जाएगा. अब खिलाड़ियों को और इंतजार करना नहीं पड़ेगा विभाग की ओर से खिलाड़ियों तक सूचना पहुंच जाएगी."

रायपुर: Chhattisgarh Sportspersons angry छत्तीसगढ़ में पिछले 3 सालों से खेल अलंकरण नहीं हो पाया है. यह समारोह खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आयोजित होता है. खेल अलंकरण समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मनित किया जाता है. राज्य में खेल अलंकरण नहीं होने से खिलाड़ियों का मनोबल भी कम हो रहा है. ऐसे में ईटीवी भारत में खिलाड़ियों के साथ ही खेल संघ के पदाधिकारियों से भी बातचीत की आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा. khel alankaran in Chhattisgarh



खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने कैसे करें प्रेरित: कोच संजय शुक्ला बताते हैं कि "खिलाड़ी कई प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त कर रहे हैं, लेकिन उन्हें प्रोत्साहन सरकार की ओर से नहीं मिल रहा है. ऐसे में कोच भी अब उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने कैसे प्रेरित करेंगे. अलंकरण होंगे तो खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा और खेल में भी निखार आएगा. तिथि तय कर आयोजन करना चाहिए. 3 साल में प्रदेश के कई खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल हासिल कर लिया है." Sportspersons angry over delay on sports awards

खिलाड़ी खेल से बना रहे दूरी: ओलंपिक खिलाड़ी जगदीश विश्वकर्मा ने बताया कि "हम मैदान में मेहनत कर प्रदेश और देश के लिए मेडल हासिल कर रहे हैं. लेकिन खेल विभाग 3 साल से हमारे लिए 1 दिन का खेल अलंकरण आयोजित नहीं करवा पा रहा है. अलंकरण से मिली राशि से जरूरत का सामान खरीदते हैं. कोरोना के बाद सभी परेशान हैं. प्रोत्साहन नहीं मिलने के कारण अब खिलाड़ियों ने मैदान और खेल से भी दूरी बनानी शुरू कर दी है. खेल विभाग को इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए".

"अलंकरण सम्मान मिलने से खिलाड़ी को गर्व महसूस होता है": पैरा खिलाड़ी सविता निषाद बताती हैं "खेल में जीत के बाद हमें पुरस्कार मिलता है. वह हर खिलाड़ी के लिए बड़ा दिन होता है. अलंकरण होने से खिलाड़ी भी खुद को गौरवान्वित करते हैं. उनमें खेल का झुकाव भी बढ़ता है. खेल विभाग का सहयोग नहीं मिलने से अब खिलाड़ी भी मैदान से दूरी बना रहे हैं. 3 सालों से आयोजन नहीं होने से खिलाड़ी भी अब मायूस है. खेल विभाग को यह आयोजन जल्द करना चाहिए. कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें राशि मिलने से अपनी जरूरत की चीजें भी खरीद देते हैं."

ये भी पढ़ें: रायपुर : खेल अलंकरण समारोह, सम्मान पाकर बोले खिलाड़ी - 'देश के लिए मेडल लाने की है तैयारी'

खिलाड़ियों में जबरदस्त मायूसी: वॉलीबॉल खिलाड़ी आयुष शर्मा बताते हैं कि "जब कोई खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड हासिल करता है उसे एक उम्मीद जरूर रहती है खेल विभाग से उसे सम्मान मिलेगा आज ऐसे खिलाड़ी का सपना खेल अलंकरण नहीं होने से पूरा नहीं हो सका है खेल विभाग को जल आयोजन करना चाहिए जिससे खिलाड़ियों में नया उत्साह आएगा"



खेल विभाग के अधिकारियों का बयान: खेल एवं युवा कल्याण विभाग की डायरेक्टर श्वेता सिन्हा बताती हैं कि "खेल अलंकरण को लेकर विभाग की तैयारी पूरी हो चुकी है जिन खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया जाना है. उनके नाम का चयन हो चुका है. आयोजन को लेकर रूपरेखा बन चुकी है. जल्द ही तिथि तय किए जाने बाद खिलाड़ियों को सम्मान और पुरस्कार दिया जाएगा. अब खिलाड़ियों को और इंतजार करना नहीं पड़ेगा विभाग की ओर से खिलाड़ियों तक सूचना पहुंच जाएगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.