ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् का रिजल्ट घोषित, 98.34 प्रतिशत विद्यार्थी हुए पास

छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् (बोर्ड) वार्षिक परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं. स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने रिजल्ट घोषित किया है. Chhattisgarh Sanskrit Vidyamandalam Board Exam

Chhattisgarh Sanskrit Vidyamandalam Board Exam
छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् का रिजल्ट
author img

By

Published : May 20, 2023, 6:03 PM IST

रायपुर : स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् (बोर्ड) वार्षिक परीक्षा वर्ष 2022-23 का परिणाम घोषित किया. पूर्व मध्यमा प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के साथ उत्तर मध्यमा प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की मुख्य परीक्षा में विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम 98.34 प्रतिशत रहा. शंखनाद वेदमंत्रों के उच्चारण के साथ अतिथियों ने परीक्षा परिणाम घोषित किया.

शिक्षामंत्री ने फेल छात्रों के लिए दिया संदेश : स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. टेकाम ने परीक्षा में पास हुए सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. शिक्षामंत्री ने परीक्षा में फेल स्टूडेंट्स के लिए संदेश दिया. उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चे निराश ना हो फिर से मेहनत से पढ़ाई करें.उन्हें सफलता जरुर मिलेगी.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार संस्कृत के विकास के लिए निरंतर प्रयास कर रही है. स्वामी आत्मानंद स्कूलों में संस्कृत विषय की पढ़ाई के लिए शिक्षकों की भर्ती की जा रही है.''

कौन-कौन था कार्यक्रम में शामिल : इस अवसर पर छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार शर्मा, राज्य गौ सेवक आयोग के अध्यक्ष महंत डॉ. रामसुन्दर दास, सदस्य छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् डॉ. तोयनिधि वैष्णव, सचिव पूर्णिमा पाण्डेय, सहायक संचालक परीक्षा लक्ष्मण प्रसाद साहू, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की सदस्य निवेदिता चटर्जी सहित कई शिक्षाविद और स्टूडेंट्स मौजूद रहे.

कितना प्रतिशत रहा रिजल्ट : कक्षा पूर्व मध्यमा प्रथम वर्ष 9वीं में शामिल 847 परीक्षार्थियों में से 829 उत्तीर्ण हुए, परीक्षा परिणाम 97.87 प्र्रतिशत रहा. इसमें 519 छात्र और 310 छात्राएं उत्तीर्ण हुई. कक्षा पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष 10वीं में शामिल 627 परीक्षार्थियों में से 622 उत्तीर्ण हुए, परीक्षा परिणाम 99.20 प्रतिशत रहा. इसमें 342 छात्र और 280 छात्राएं उत्तीर्ण हुए.

  1. Ambikapur Road Accident: दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में 3 की मौत 3 गंभीर
  2. Chhattisgarh News: 10 साल के बच्चे के साथ विधवा महिला ने की अश्लील हरकत
  3. Raipur Viral Video: सिगरेट के लिए बुजुर्ग दुकानदार से मारपीट, आरोपी गिरफ्तार

कितने परीक्षार्थी हुए पास : इसी प्रकार कक्षा उत्तर मध्यमा प्रथम वर्ष 11वीं में शामिल 724 परीक्षार्थियों में से 710 पास हुए.परीक्षा परिणाम 98.34 प्रतिशत रहा. इसमें 413 छात्र और 297 छात्राएं उत्तीर्ण हुईं. कक्षा उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष 12वीं में शामिल 750 परीक्षार्थियों में से 738 उत्तीर्ण हुए और परीक्षा परिणाम 98.40 प्रतिशत रहा.इसमें 429 छात्र और 309 छात्राएं उत्तीर्ण हुईं. इस प्रकार संस्कृत बोर्ड की परीक्षा में शामिल 2948 परीक्षार्थियों में से 2899 उत्तीर्ण हुए. इसमें 1703 छात्र और 1196 छात्राएं शामिल हैं. फर्स्ट डिवीजन में 1881, सेकेंड डिवीजन में 956 और थर्ड डिवीजन में 62 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. 28 परीक्षार्थियों को पूरक और 21 परीक्षार्थी फेल रहे.

रायपुर : स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् (बोर्ड) वार्षिक परीक्षा वर्ष 2022-23 का परिणाम घोषित किया. पूर्व मध्यमा प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के साथ उत्तर मध्यमा प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की मुख्य परीक्षा में विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम 98.34 प्रतिशत रहा. शंखनाद वेदमंत्रों के उच्चारण के साथ अतिथियों ने परीक्षा परिणाम घोषित किया.

शिक्षामंत्री ने फेल छात्रों के लिए दिया संदेश : स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. टेकाम ने परीक्षा में पास हुए सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. शिक्षामंत्री ने परीक्षा में फेल स्टूडेंट्स के लिए संदेश दिया. उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चे निराश ना हो फिर से मेहनत से पढ़ाई करें.उन्हें सफलता जरुर मिलेगी.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार संस्कृत के विकास के लिए निरंतर प्रयास कर रही है. स्वामी आत्मानंद स्कूलों में संस्कृत विषय की पढ़ाई के लिए शिक्षकों की भर्ती की जा रही है.''

कौन-कौन था कार्यक्रम में शामिल : इस अवसर पर छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार शर्मा, राज्य गौ सेवक आयोग के अध्यक्ष महंत डॉ. रामसुन्दर दास, सदस्य छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् डॉ. तोयनिधि वैष्णव, सचिव पूर्णिमा पाण्डेय, सहायक संचालक परीक्षा लक्ष्मण प्रसाद साहू, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की सदस्य निवेदिता चटर्जी सहित कई शिक्षाविद और स्टूडेंट्स मौजूद रहे.

कितना प्रतिशत रहा रिजल्ट : कक्षा पूर्व मध्यमा प्रथम वर्ष 9वीं में शामिल 847 परीक्षार्थियों में से 829 उत्तीर्ण हुए, परीक्षा परिणाम 97.87 प्र्रतिशत रहा. इसमें 519 छात्र और 310 छात्राएं उत्तीर्ण हुई. कक्षा पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष 10वीं में शामिल 627 परीक्षार्थियों में से 622 उत्तीर्ण हुए, परीक्षा परिणाम 99.20 प्रतिशत रहा. इसमें 342 छात्र और 280 छात्राएं उत्तीर्ण हुए.

  1. Ambikapur Road Accident: दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में 3 की मौत 3 गंभीर
  2. Chhattisgarh News: 10 साल के बच्चे के साथ विधवा महिला ने की अश्लील हरकत
  3. Raipur Viral Video: सिगरेट के लिए बुजुर्ग दुकानदार से मारपीट, आरोपी गिरफ्तार

कितने परीक्षार्थी हुए पास : इसी प्रकार कक्षा उत्तर मध्यमा प्रथम वर्ष 11वीं में शामिल 724 परीक्षार्थियों में से 710 पास हुए.परीक्षा परिणाम 98.34 प्रतिशत रहा. इसमें 413 छात्र और 297 छात्राएं उत्तीर्ण हुईं. कक्षा उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष 12वीं में शामिल 750 परीक्षार्थियों में से 738 उत्तीर्ण हुए और परीक्षा परिणाम 98.40 प्रतिशत रहा.इसमें 429 छात्र और 309 छात्राएं उत्तीर्ण हुईं. इस प्रकार संस्कृत बोर्ड की परीक्षा में शामिल 2948 परीक्षार्थियों में से 2899 उत्तीर्ण हुए. इसमें 1703 छात्र और 1196 छात्राएं शामिल हैं. फर्स्ट डिवीजन में 1881, सेकेंड डिवीजन में 956 और थर्ड डिवीजन में 62 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. 28 परीक्षार्थियों को पूरक और 21 परीक्षार्थी फेल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.