रायपुर: प्रदेश में उत्तर भारत से आने वाली हवा के बंद होते ही ज्यादातर जिलों में दिन और रात का तापमान बढ़ गया है. उत्तर छत्तीसगढ़ के जशपुर, कोरिया, अंबिकापुर, मैनपाट में शीतलहर का प्रभाव खत्म हो गया है. राजधानी में न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा यानी 11 डिग्री तक पहुंच गया है. जशपुर में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री, कोरिया में 6.2 डिग्री, अंबिकापुर में 8.5 डिग्री और पेंड्रा रोड में 10.2 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के मुताबिक, 20 जनवरी तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी होती रहेगी.
पढ़ें: ठंड से राहत: राजधानी रायपुर में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में दक्षिण-पूर्व हवा आनी शुरू हो गई है. यह हवा गर्म है, यही कारण है कि दिन और रात का तापमान बढ़ रहा है. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बुधवार तक रात और दिन के तापमान में एक से दो डिग्री की वृद्धि होने की भी संभावना है. राजधानी रायपुर में सुबह हवा में आद्रता की मात्रा 58% और शाम को 40% रही. इस कारण आसमान भी साफ है और बादल भी गायब हैं. आज राजधानी में अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.
सोमवार की तुलना में आज रात का तापमान लगभग 2 डिग्री बढ़ने की संभावना है. पहाड़ी और मैदानी इलाकों से ठंड एक बार फिर गायब हो गई है, हालांकि जशपुर, कोरिया और मैनपाट में ठंड है, लेकिन शीतलहर नहीं चल रही है.