रायपुर: छत्तीसगढ़ के स्टार क्रिकेटर हरप्रीत सिंह भाटिया विवादों में घिर गए हैं. मैदान पर चौके छक्के लागाकर प्रदेश का नाम ऊंचा करने वाले हरप्रीत सिंह भाटिया पर फर्जीवाड़े का आरोप लगा है. रायपुर के विधानसभा थाने में केस दर्ज होने के बाद हरप्रीत सिंह फरार हो गए हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. लेखा परीक्षा विभाग ने बुधवार को रायपुर के विधानसभा थाने में हरप्रीत सिंह भाटिया के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. लेखा परीक्षा विभाग के सीनियर अधिकारी की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है. विधानसभा पुलिस ने धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. रायपुर पुलिस की टीम बुंदेलखंड विश्वविद्यालय भेजी जाएगी. (Cheating case against Chhattisgarh Ranji cricket team captain )
नौकरी के लिए फर्जीवाड़े का आरोप : विधानसभा थाना प्रभारी संजीव मिश्रा ने बताया कि "लेखा परीक्षा विभाग के सीनियर अधिकारी ने खिलाड़ी हरप्रीत सिंह भाटिया के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. विभाग की ओर से की गई शिकायत में क्रिकेट खिलाड़ी हरप्रीत सिंह भाटिया ने नौकरी पाने के लिए फर्जी मार्कशीट का उपयोग किया. जिसके बाद भारतीय लेखा परीक्षक कार्यालय ने उनके खिलाफ विधानसभा थाना में 420 का मामला दर्ज कराया है'
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन: रणजी क्रिकेटर ने किया शराब के नशे में हंगामा, गार्ड को किया लहूलुहान
रायपुर पुलिस हरप्रीत सिंह भाटिया की तलाश में जुटी: रायपुर शहर एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि "विधानसभा थाना अंतर्गत हरप्रीत सिंह भाटिया के खिलाफ 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. महालेखाकार कार्यालय के स्टॉफ की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने हरप्रीत सिंह भाटिया के दस्तावेज को कब्जे में लेकर विवेचना शुरू कर दी है. सबूत जुटाने के बाद पुलिस आगे की वैधानिक कार्यवाही करेगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही रायपुर पुलिस की एक टीम बुंदेलखंड जाकर मामले की तफ्तीश करेगी.
लेखापाल के लिए किया था आवेदन: विभाग की ओर से की गई शिकायत में बताया गया कि 'हरप्रीत सिंह भाटिया ने साल 2014 में क्रिकेट संवर्ग से परीक्षक लेखापाल पद की भर्ती के लिए आवेदन किया था. आवेदन पत्र के साथ सत्यापित दस्तावेज और शैक्षणिक योग्यता मांगी गई थी. फील्ड ट्रायल के लिए हरप्रीत सिंह भाटिया का चयन भी किया गया था. खिलाड़ी हरप्रीत सिंह भाटिया मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित हुए थे. उन्होंने अपना स्वीकृति पत्र भी दिया था.
ये भी पढ़ें: IPL Auction 2022: छत्तीसगढ़ के इन खिलाड़ियों की भी लगेगी बोली
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की डिग्री निकली फर्जी: भारतीय लेखा परीक्षा कार्यालय की तरफ से चयनित उम्मीदवारों के शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र जांच के लिए प्रमाण पत्र जारी करने वाली संस्था को भेजा गया. जांच में पता चला कि हरप्रीत सिंह भाटिया ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय(fake degree of bundelkhand university) की डिग्री दी थी. वह डिग्री फर्जी निकली.
आईपीएल के कई सीजन में खेल चुके हैं हरप्रीत: हरप्रीत सिंह भाटिया आईपीएल के अलग-अलग सीजन में खेल चुके हैं. इंडियन प्रीमियर लीग में हरप्रीत सिंह भाटिया रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए अलग-अलग सीजन में खेल चुके हैं. हरप्रीत सिंह भाटिया छत्तीसगढ़ की रणजी टीम के कप्तान भी हैं. हरप्रीत सिंह भारत के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में उम्दा प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में काफी अच्छे खेल का प्रदर्शन किया था.