ETV Bharat / state

Chhattisgarh Rajyotsava 2022: समापन कार्यक्रम में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल - रायपुर में छत्तीसगढ़ राज्योत्सव

रायपुर में छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का आखिरी दिन है. इस अवसर पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्यअतिथि के रुप में शामिल हुए हैं.

Chhattisgarh Rajyotsava 2022
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
author img

By

Published : Nov 3, 2022, 6:47 PM IST

Updated : Nov 3, 2022, 10:39 PM IST

रायपुर: झारखंड के मुख्यमंत्री सोरेन राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव 2022 के समापन समारोह में शामिल होने राजधानी रायपुर पहुंचे हैं. स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर पर उनका स्वागत किया गया. राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2022 के समापन समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हो रहे हैं. एयरपोर्ट पर उन्हें गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत लेने पहुंचे.

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव और राज्योत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजकीय गमछा पहनाकर स्वागत किया.

राज्योत्सव के समापन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि "हमारा निमंत्रण स्वीकार करने पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आभार व्यक्त करते हैं. सभी कलाकारों का एक बार फिर स्वागत करता हूं. 22 साल से स्थापना दिवस मना रहे हैं. साथ में राष्ट्रीय आदिवासी महोत्सव मना रहे हैं. इससे खुशी दोगुनी हो गयी है. शिल्प कला के स्टॉल में सबसे ज्यादा भीड़ हो रही है, ये हमारे कलाकारों का सम्मान है. छत्तीसगढ़ में लगातार पिछले 4 साल से सभी योजनाओं का हितग्राहियों को लाभ मिल रहा है. शिक्षा और संस्कृति में बहुत कार्य हुआ है. पूरी दुनिया में आदिवासी नृत्य महोत्सव सिर्फ छत्तीसगढ़ में हो रहा है."

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीन दिन और सभी स्टॉल खुले रहने की घोषण की है. इससे सभी दुकानदारों को व्यवसाय का मौका मिलेगा. साथ ही सभी नौकरी पेशा और अन्य नागरिक यहां खरीदारी कर सकेंगे. छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के माध्यम से लोग कुछ समय के लिए मोबाइल से भी दूर हो रहे हैं. साथ ही एकाकीपन भी दूर हो रहा है.

रायपुर: झारखंड के मुख्यमंत्री सोरेन राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव 2022 के समापन समारोह में शामिल होने राजधानी रायपुर पहुंचे हैं. स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर पर उनका स्वागत किया गया. राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2022 के समापन समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हो रहे हैं. एयरपोर्ट पर उन्हें गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत लेने पहुंचे.

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव और राज्योत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजकीय गमछा पहनाकर स्वागत किया.

राज्योत्सव के समापन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि "हमारा निमंत्रण स्वीकार करने पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आभार व्यक्त करते हैं. सभी कलाकारों का एक बार फिर स्वागत करता हूं. 22 साल से स्थापना दिवस मना रहे हैं. साथ में राष्ट्रीय आदिवासी महोत्सव मना रहे हैं. इससे खुशी दोगुनी हो गयी है. शिल्प कला के स्टॉल में सबसे ज्यादा भीड़ हो रही है, ये हमारे कलाकारों का सम्मान है. छत्तीसगढ़ में लगातार पिछले 4 साल से सभी योजनाओं का हितग्राहियों को लाभ मिल रहा है. शिक्षा और संस्कृति में बहुत कार्य हुआ है. पूरी दुनिया में आदिवासी नृत्य महोत्सव सिर्फ छत्तीसगढ़ में हो रहा है."

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीन दिन और सभी स्टॉल खुले रहने की घोषण की है. इससे सभी दुकानदारों को व्यवसाय का मौका मिलेगा. साथ ही सभी नौकरी पेशा और अन्य नागरिक यहां खरीदारी कर सकेंगे. छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के माध्यम से लोग कुछ समय के लिए मोबाइल से भी दूर हो रहे हैं. साथ ही एकाकीपन भी दूर हो रहा है.

Last Updated : Nov 3, 2022, 10:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.